Khatima roadways bus accident : खटीमा टनकपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार युवक की चली गई जिंदगी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…
Khatima roadways bus accident: उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आ रही है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे युवकों की बाइक दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें एक युवक की जिंदगी चली गई। जबकि मृतक युवक के साथी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। यह भी पढ़ें- Almora news today: अल्मोड़ा में बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम
khatima accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को पिथौरागढ़ जिले के कासनी के निवासी आशीष भट्ट अपने साथी आयुष गोस्वामी के साथ बाइक पर सवार होकर उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक सुबह 11 बजे खटीमा टनकपुर हाईवे पर पहुंची तो सड़क किनारे खड़े ट्रक को ओवरटेक करने लगी इतने मे ही चकरपुर के गन्ना सेंटर के सामने से आ रही टनकपुर डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते बाइक सवार युवक बाइक समेत ट्रक के नीचे जा घुसे । जैसे ही इस हादसे को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी । यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal news today: टिहरी गढ़वाल में युवक की चली गई जिंदगी, 1 हफ्ते से था लापता
chakarpur khatima bike roadways bus accident सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करवाया। जबकि बाइक हादसे का शिकार हुए दोनो युवकों को 108 एंबुलेंस के जरिए उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर उपचार के दौरान आशीष भट्ट पुत्र सुरेश भट्ट ने दम तोड़ दिया जबकि आयुष गोस्वामी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।