Haldwani cyber crime news: सोशल साइट पर जीवन साथी तलाश करना युवक को पड़ा भारी, लग गया लाखों रुपए का चूना……
Haldwani cyber crime news : उत्तराखंड में शादी के लिए लड़की ढूंढना सरकारी नौकरी जितना मुश्किल हो गया है जिसके चलते कुछ युवक मैट्रिमोनियल साइट पर अपने लिए लड़कियां ढूंढ रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर एक युवक अपनी जीवन संगिनी की तलाश मे मैट्रिमोनियल साइट पर बुरा फंसा है जिसे साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर कर लाखों रुपए का चूना लगाया है। जिसके बाद पीड़ित युवक ने ठगी का एहसास होने पर पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है।
Haldwani cyber crime today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के बरेली रोड स्थित गौजाजाली उत्तर निवासी एक युवक ने वर्ष 2024 में अपनी शादी के लिए लड़की की तलाश करने के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर एक महीने का सब्सक्रिप्शन लिया था जो एक माह बाद खत्म हो गया था लेकिन उसे दोबारा सब्सक्रिप्शन नहीं लेना था लेकिन फिर भी उसके खाते से पैसे कट गए। जिसकी जानकारी होने पर युवक ने अपने मोबाइल से एप्लीकेशन डिलीट कर गूगल से मैट्रिमोनियल साइट का कस्टमर केयर नंबर निकाला। युवक को गूगल से जो नंबर मिला उसने उसे मिलाकर फोन किया। इस दौरान फोन पर युवक को पैसे वापसी का भरोसा देते हुए व्हाट्सएप पर एक लिंक कस्टमर केयर द्वारा भेजा गया और उस पर अपनी सारी डिटेल भरने को कहा। इसके बाद युवक ने नाम पते के साथ लिंक मे बैंक डिटेल भी भर दी डिटेल भरते ही युवक के खाते से दो बार में साढ़े 4 लाख रुपए कट गए । जिसके बाद पीड़ित युवक ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई और अब 8 माह बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है वहीं अपराधियों को जल्द से गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ठगी की आधा रकम को होल्ड कर लिया है।