Srinagar bike accident news: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के एमपीएड के छात्र अंकित की बाइक हादसे में चली गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा…..
Srinagar bike accident news : उत्तराखंड के लिए बीते रविवार का दिन बेहद हादसों भरा रहा है। दरअसल पहला हादसा पौड़ी जिले मे घटित हुआ जहां पर एक बस दुर्घटना का शिकार हुई जिसमें 6 लोगों की जिंदगियां मौत के घाट उतरी वहीं दूसरी ओर राजधानी देहरादून में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमे 4 दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं तीसरा मामला पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल से सामने आया है जहां पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र अंकित की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसके चलते एमपीएड के छात्र अंकित की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
यह भी पढ़ें- Dehradun car Accident today: देहरादून ONGC चौक पर डिवाइडर से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त
Srinagar road Accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के रहने वाले अंकित पौड़ी जिले के श्रीनगर के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से एमपीएड कर रहे थे। दरअसल बीते रविवार की रात अंकित अपनी बाइक पर सवार होकर डेम कॉलोनी की ओर जा रहे थे। तभी डेम कॉलोनी के पास पहुंचते ही अंकित की बाइक अन्य वाहन से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकित की बाइक में आग लग गई और अंकित बाइक की आग में पूरी तरह से झुलस गए जिसके चलते उनकी मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वो बिना देरी के तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अंकित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि हादसे की प्रथम दृष्टि सड़क हादसा लग रहा है लेकिन पुलिस द्वारा हर पहलू की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे विश्वविद्यालय परिसर मे शोक की लहर व्याप्त है ।
यह भी पढ़ें- Pauri GMOU Bus Accident: पौड़ी बस हादसा केसुंदर गांव की नवविवाहिता सहित 4 की गई जिंदगी