Haldwani traffic plan today: उत्तरायणी शोभायात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का रूट रहेगा डायवर्ट
Haldwani traffic divert plan today :आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दौरान हल्द्वानी शहर का ट्रैफिक रहेगा डाइवर्ट, घर से देखकर निकले नया रूट…..
Haldwani traffic divert plan today: उत्तराखंड समेत देश भर में आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति यानी उत्तरायणी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा जिसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी बीच नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आगामी 14 जनवरी को उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसको ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी का ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है जो शोभा यात्रा प्रारंभ होने से समाप्ति तक प्रभावी रहेगा । इसलिए सभी लोगो से निवेदन किया जाता है कि वह घर से पहले ही ट्रैफिक रूट देखकर निकले अन्यथा परेशानियां झेलने के लिए तैयार रहे।
शोभा यात्रा के लिए रूट:-
० उत्थान मंच हीरानगर से जेल रोड तिराहा -कालाढूंगी तिराहा-रोडवेज- तिकोनिया-वर्कशॉप लाइन ताज चौराहा-बाजार क्षेत्र-सिंधी चौक-कालाढूंगी तिराहा-जेल रोड तिराहा से उत्थान मंच हीरानगर।
यह भी पढ़ें- good news: बागेश्वर नैनीताल मसूरी के लिए हेली सेवा होगी शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत
रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन Haldwani traffic route plan today:-
० रामपुर रोड/बरेली रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाली समस्त प्रकार की बसें जब शोभा यात्रा कालाढूंगी तिराहा से रोडवेज चौराहा के मध्य रहेगी व वापसी में सिंधी चौराहा से कालाढूंगी तिराहा के मध्य रहेगी तब समस्त बसों को टीपी नगर तिराहा / होण्डा शोरूम तिराहा / लालडांट तिराहा पर रोका जायेगा। जब शोभा यात्रा रोडवेज चौराहा पास कर लेगी व वापसी के समय कालाढूंगी तिराहा पास कर लेगी तब समस्त बसें रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।
० पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें नारीमन तिराहा से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक से रोडवेज / केमू स्टेशन तक आ सकेंगी। जब शोभा यात्रा तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन की ओर टर्न करेगी तब समस्त बसों को हाईडिल तिराहा / डिग्री कॉलेज तिराहा पर रोका जायेगा।
० रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर/बरेली रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल से अपने गन्तब्य को जायेगी। जब शोभा यात्रा केमू स्टेशन से ताज चौराहा के मध्य रहेगी तब समस्त रोडवेज बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गन्तब्य को जायेंगी।
० रोडवेज / केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र/कालाढुंगी रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज / केंमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया से अपने गन्तब्य को जायेंगी। जब शोभा यात्रा तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन होते हुए केमू स्टेशन के मध्य रहेगी तब समस्त बसें रोडवेज पश्चिमी गेट होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।
यह भी पढ़ें- Good news: कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की राह होगी आसान, जल्द शुरू होगी हेली सेवा
छोटे वाहनों का डायवर्जन haldwani traffic route divert today:-
० शोभा यात्रा उत्थान मंच हीरानगर से प्रस्थान कर जेल रोड तिराहा के मध्य रहेगी व वापसी के समय जेल रोड तिराहा से उत्थान मंच हीरानगर के मध्य रहेगी तब लाईफलाईन तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कैसर अस्पताल तिराहा / लाईफलाईन तिराहा से डायवर्ट होकर क्रियाशाला तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे। लाईफलाईन तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। जब शोभा यात्रा उत्थान मंच हीरानगर से प्रस्थान कर जेल रोड तिराहा के मध्य रहेगी व वापसी के समय जेल रोड से उत्थान मंच हीरानगर के मध्य रहेगी तब जेल रोड तिराहा से जेल रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहनों को जेल रोड तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा/ कालाढूंगी चौराहा की ओर भेजा जाएगा।
० रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन जब शोभा यात्रा कालाढुंगी चौराहा से तिकोनिया चौराहा के मध्य रहेगी व वापसी के समय सिंधी चौराहा से कालाढुंगी तिराहा के मध्य रहेगी तब आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे
० बरेली रोड से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन जब शोभा यात्रा कालाढुंगी चौराहा से तिकोनिया चौराहा के मध्य रहेगी व वापसी के समय सिंधी चौराहा से कालाढुंगी तिराहा के मध्य रहेगी तब गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए कैंसर अस्पताल तिराहा से क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। वहीं जब शोभा यात्रा कालाढुंगी तिराहा से तिकोनिया चौराहा के मध्य रहेगी तब कालाढुंगी रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन लालडॉट तिराहा / मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
यह भी पढ़ें- Srinagar bike accident today: श्रीनगर बाइक हादसे में गढ़वाल विवि के छात्र अंकित की गई जिंदगी
० पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें रामपुर, रुद्रपुर, बरेली किच्छा व चोरगलिया आदि स्थानों की ओर जाना है. नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे व कालाढूगी रोड को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कॉलटैक्स / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए चम्बल पुल से लालडॉट / ऊँचापुल चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
० शोभा यात्रा के समय शहर क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक ओने की स्थित में व जब शोभा यात्रा तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन की ओर टर्न करेगी तब काठगोदाम क्षेत्र से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए चंबल पुल से लालडॉट तिराहा / ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा / दोनहरिया तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
० जब शोभा यात्रा कालाढुंगी तिराहा से तिकोनिया चौराहा के मध्य रहेगी तब उक्त क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग (सड़क में) प्रवेश नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें- Dehradun car Accident today: देहरादून ONGC चौक पर डिवाइडर से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त
० जब शोभा यात्रा तिकोनिया से वर्कशॉप लाईन होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के मध्य रहेगी तब सिंधी / सिटी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, रोडवेज चौराहा, एसडीएम कोर्ट तिराहा, तिकोनिया चौराहा व गोला पुल से बाजार क्षेत्र की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा
० भोलानाथ स्टैण्ड कालाढुंगी रोड से संचालित होने वाले टैम्पो/ ई-रिक्शा को बालिका इंटर कॉलेज के सामने रोड के बांई ओर से संचालित किया जायेगा।
० शोभा यात्रा का मार्ग जेल रोड तिराहा से कालाढुंगी तिराहा तक मुख्य मार्ग के दाहिनी ओर रहेगा व कालाढुंगी चौराहा से तिकोनिया तक एवं वापसी में सिंधी चौक से कालाढूंगी तिराहा तक मुख्य मार्ग के बांई ओर रहेगा।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर खूबसूरत लड़की देख BDO साहब ने कर दी सरेआम ऐसी हरकत video viral
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

TWITTER पर जुडिए।
