Tehri Garhwal news hindi भतीजे की शादी में गया था दंपति, अंगीठी की गैस लगने से चली गई दोनों की जिंदगी, मातम में बदली शादी की सारी खुशियां….
Tehri Garhwal news hindi उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई है। जिससे अब पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र निवासी 52वर्षीय मदन मोहन सेमवाल और 45 वर्षीय पत्नी जशोदी देवी बीते बृहस्पतिवार की रात्रि को अपने चचेरे भाई के लड़के की शादी समारोह में शामिल होने अपने ही पड़ोसी गांव भिलंगना ब्लाक ग्राम द्वारी थापला गए थे। खाना खाने के बाद दोनों सोने के लिए वापस अपने घर आ गए। अत्यधिक ठंड होने की वजह से रात्रि को 10 बजे के करीब दोनों कमरे में अंगिठी सेक रहे थे और फिर बगल में ही अंगिठी रखकर सो गए। लेकिन जब शुक्रवार की सुबह काफी देर तक दोनों पति-पत्नी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उनके बेटे ने आवाज लगाई लेकिन फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
Tehri Garhwal live news today इस बीच अन्य स्वजन भी पहुंच गए जिन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के अंदर दोंनों पति-पत्नी अपने बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। साथ ही दरवाजे के बराबर में अंगठी भी रखी हुई थी। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि अंगीठी के धुएं से ही दम घुटने के कारण दोनों पति-पत्नी की मौत हुई होगी। इस दुखद घटना से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटना है वहीं पूरे क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है। मृतक मदन मोहन द्वारी थापला इंटर कॉलेज में लिपिक के पद पर तैनात थे। इसके बाद ग्रामीणों ने मदन मोहन सेमवाल की विवाहित बेटी को भी सूचित किया जिसके पश्चात उनके पैतृक घाट में उनका दाह संस्कार कर दिया गया। वहीं बीते 17 जनवरी को विवाह की मेहंदी रस्म की खानापूर्ति कर गमगीन माहौल में कार्यक्रम निपटाया गया।