Almora haldwani NH update: क्वारब में सड़क पर भारी मलबा आने से एक बार फिर बंद हुआ अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे, यातायात पूर्णतः बाधित…
Almora haldwani NH update इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां अभी अभी क्वारब में पहाड़ी से भारी मलबा आ जाने के कारण अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे एक बार फिर यातायात के लिए पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। इस बात की जानकारी अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से आम जनमानस के साथ साझा की गई है, ताकि आम लोगों को जाम की परेशानियों से बचाया जा सके। आपको बता दें कि हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब के पास पहाड़ी से भारी मलबा आने से सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया है। पुलिस प्रशासन के साथ ही एनएच के अधिकारी सड़क मार्ग को सुचारू करने में जुटे हुए हैं।
Almora haldwani Road update विदित हो कि बीते सितंबर माह से यह नेशनल हाईवे लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। विगत दिसम्बर माह में भी इस हाईवे पर पूरे दस-बारह दिनों तक यातायात पूर्णतः बाधित था, जिसे इसी माह की शुरुआत में बीते 6 जनवरी को आम जनमानस के लिए सुचारू किया गया था। अब एक बार फिर मलवा आने से नेशनल हाईवे के बाधित होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें- Almora haldwani road news: क्वारब में खुल गया हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू
Almora haldwani kwarab Road closed news today आपको बताते चलें कि अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग पर बीते 17 जनवरी से लेकर आगामी 31 जनवरी तक रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक हल्के वाहनों समेत भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था दरअसल यह फैसला यातायात की व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया। लंबे समय से सड़क यातायात के लिए नासूर बना अल्मोड़ा हल्द्वानी क्वारब हाईवे का अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। बीच में पहाड़ी के ट्रीटमेंट की बात कही जा रही थी लेकिन अभी तक इसका ठीक से कुछ उपाय नहीं हो पाया है लेकिन आज गुरुवार को पहाड़ी से फिर से भूस्खलन के कारण यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन का कहना है कि क्वारब के पास सड़क की चौड़ाई काफी कम रह गई है ऐसे में हादसा होने की संभावनाएं बरकरार हैं। यह भी पढ़ें- Almora haldwani highway kwarab: अल्मोड़ा हल्द्वानी NH क्वारब में बंद 7 दिनों से यातायात ठप