Tanakpur accident news today: प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान कर लौट रहा था परिवार, तभी हो गया यह भयावह सड़क हादसा….
Tanakpur accident news today: उत्तराखंड के चम्पावत जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए पिता पुत्र की भयावह सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि यह भीषण सड़क हादसा उस समय घटित हुआ जब वह महाकुंभ में अमृत स्नान कर कार से अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे । इस हादसे में कार चालक सहित उनके परिवार के चार अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की खबर से जहां उनके सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं समूचे क्षेत्र में दुःख व्याप्त है।
prayagraj Mahakumbh latest news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के बोरागोठ निवासी गोविंद आर्या, पिथौरागढ़ चुंगी के पास फालुदा सेंटर चलाते थे। इन दिनों वह अपने परिजनों के साथ एक कार बुक करके प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए गए थे। बताया गया है कि उनके साथ उनकी पत्नी जानकी देवी, बेटी सुमन, दामाद राहुल यादव, एवं दो बेटे हर्ष एवं करन भी महाकुंभ में गए थे। प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद घर की ओर वापस लौटते समय जैसे ही उनकी कार लखीमपुर-सीतापुर के बीच सरैया गांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे गोविंद और उनके 19 वर्षीय बेटे करन सहित कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां इस दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं गोविंद और करन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ें- Prayagraj Mahakumbh bhagad प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ उत्तराखंड BJP नेता की मां की गई जिंदगी