Dehradun missing student news: 5 फरवरी से लापता चल रहे 12वीं के छात्र व छात्रा का शव बरामद, क्षेत्र में मचा हड़कंप…
Dehradun missing student news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर कई दिनों से लापता चल रहे कक्षा 12वीं के छात्र का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं छात्र के साथ घर से निकली छात्रा भी लापता चल रही थी जिसका कुछ पता नहीं चल पाया था। छात्रा के पिता ने छात्र के खिलाफ उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगाने का गंभीर आरोप लगाया था। इसी बीच अब छात्रा का शव भी शक्ति नहर से बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Haridwar news live: हरिद्वार लापता नर्स की गई जिंदगी, हत्या या आत्महत्या पुलिस सुलझाएंगी गुत्थी
dehradun murder case today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र का निवासी व कक्षा बारहवीं का छात्र 18 वर्षीय निरपेश पुत्र हरीश खन्ना बीते 5 फरवरी को 17 वर्षीय छात्रा को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। जिसकी सूचना छात्रा के परिजनों ने पुलिस प्रशासन को दी । वहीं छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छात्र के खिलाफ अपहरण संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वहीं बीते रविवार की दोपहर 3:25 बजे ढकरानी इंटेक में छात्र का शव उतरता हुआ दिखाई देने की सूचना मिली। जिसके आधार पर SDRF और जल पुलिस ने शव को इंटेक से निकाला जिसकी शिनाख्त निरपेश नाम के छात्रा से हुई। वहीं छात्रा लापता चल रही थी।
यह भी पढ़ें- Nainital missing news live: नैनीताल बच्चों को घुमाने की बात कहकर घर से निकली महिला लापता
dehradun suicide case today बताया जा रहा है की घटना के दिन छात्र व छात्रा करीब 6:30 बजे डाक पत्थर बैराज के पास देखे गए थे। जिससे आशंका जताई जा रही थी कि दोनो ने नहर में छलांग लगाई है। जानकारी मिली है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है। वहीं छात्रा की तलाश लगातार जारी थी । इसी बीच आज सोमवार को फिर से SDRF की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसके तहत आज सोमवार की सुबह छात्रा का शव भी शक्ति नहर के ढकरानी बैराज से बरामद कर लिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फ्री फायर फायर गेम खेलने के चक्कर में दो लड़कियां लापता, पुलिस ने किया बरामद