Bageshwar missing girl news: स्कूल के लिए घर से निकली बागेश्वर की अंजली आर्या लापता….
Bageshwar missing girl news: उत्तराखंड में युवती, महिलाओं समेत युवाओं के लगातार लापता होने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते अभी तक प्रदेश के कई सारे लोग लापता हो चुके है । जिन्हें ढूंढने के लिए उनके परिजन दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उनका कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण वे पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच बागेश्वर जिले की रहने वाली अंजली आर्या बीते चार दिनों से लापता चल रही है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि अंजलि बीते 15 फरवरी को स्कूल के लिए निकली थी लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची।
anjali arya Bageshwar missing news live अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के बैजनाथ गरुड़ क्षेत्र के दुदिला गांव की रहने वाली 16 वर्षीय अंजली आर्या बीते 15 फरवरी की सुबह करीब 8:30 बजे से 9 बजे के आस पास घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन छुट्टी होने के पश्चात वह वापस घर नहीं लौटी। जिस पर अंजलि के परिजनों ने अध्यापकों से संपर्क किया इस दौरान उन्हें पता चला कि उनकी बेटी तो 15 फरवरी को स्कूल ही नहीं पहुंची थी। जिसके बाद घबराए परिजनों ने अंजलि को आसपास काफी खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं अंजली के पिता आनंद प्रसाद ने लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए अंजली की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। यदि किसी को भी अंजलि के बारे में कोई सूचना मिलती है तो वो इन 9758841212, 9675916851, 8477990217, नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। अंजलि की गुमशुदगी के बारे में यह भी अपील की गई है कि सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- Nainital missing news live: नैनीताल बच्चों को घुमाने की बात कहकर घर से निकली महिला लापता