Pithoragarh bhukamp news today: सीमांत पिथौरागढ़ जिले में फिर महसूस हुए भूकंप के तेज झटके…
Pithoragarh bhukamp news today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां शुक्रवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताया गया है कि भूकंप के ये तेज झटके सीमांत पिथौरागढ़ जिले के नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग अपने रोजमर्रा के सारे कामों को छोड़कर डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
Pithoragarh earthquake news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धरती शुक्रवार सायं 7 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के तेज झटके से डोल उठी। नेपाल से लगी पिथौरागढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भूकंप के झटके काफी तेज महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि जिले के अन्य स्थानों पर कुछ ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता जहां 3.5 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। वहीं इसका केंद्र भी पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील में जमीन की सतह से 10 किमी नीचे बताया जा रहा है। आपको बता दें कि पिथौरागढ़ जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील है और जोन 5 में आता है। यह भी पढ़ें- Delhi NCR Earthquake bhukamp: भूकंप के तेज झटकों से डोली राजधानी दिल्ली की धरती