Chamoli avalanche rescue news: अब तक 32 मजदूरों का सफल रेस्क्यू, 25 अभी भी लापता, मौसम बन रहा बड़ी बाधा….
Chamoli avalanche rescue news: उत्तराखण्ड के चमोली जिले के सीमांत माणा क्षेत्र में शुक्रवार को हुई हिमस्खलन की घटना से देश प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। जिससे बीआरओ के कैंप को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि इस हादसे में बीआरओ के निर्माण कार्य में लगे करीब 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही आईटीबीपी एवं भारतीय सेना ने मोर्चा संभालकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया गया है कि अभी तक 32 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि 25 मजदूर अभी भी लापता हैं। फिलहाल भारी बर्फबारी व फिर एवलांच के चलते सेना व आईटीबीपी ने रेस्क्यू रोक दिया है। उधर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि एनडीआरएफ की चार टीमों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। इसके लिए भारतीय वायुसेना से भी मदद मांगी गई है। बताया गया है कि घटना से प्रभावित ये सभी लोग माणा से माणा पास तक 50 किमी क्षेत्र में हाइवे चौड़ीकरण डामरीकरण के कार्य में लगी ईपीसी कंपनी के मजदूर हैं। इनमें अधिकांश पंजाब, यूपी, हरियाणा के हैं। यह भी पढ़ें- Chamoli avalanche: चमोली के माणा गांव में टूटा ग्लेशियर दबे BRO मजदूर
Chamoli avalanche glacier burst news today इस संबंध में चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा और माणा पास के बीच हिमस्खलन होने से करीब 57 मजदूरों के दबने की सूचना है। इस संबंध में एयर फोर्स से मदद मांगी जा रही है। सेना, आईटीबीपी रेस्क्यू में लगी है। और अभी तक 32 मजदूरों का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है जिनमें से 3 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू का पहला विडियो भी सामने आया है। एनडीआरएफ की 4 टीमों को भी घटनास्थल की ओर मूव कर दिया गया है। क्षेत्र में मौसम खराब होने के चलते संचार सेवा ठप पड़ी है और लगातार जारी बर्फबारी एवं दुबारा एवलांच आने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर हिमस्खलन हुआ है वहां करीब आठ फीट तक बर्फ जम गई है। मौसम सामान्य होने पर फिर से रेस्क्यू चलाया जाएगा।
Chamoli avalanche glacier burst update आपको बता दें कि इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद कड़ी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने देहरादून स्थित आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर न सिर्फ घटना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया बल्कि अधिकारियों को युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करने के निर्देश दिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन ने इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये हैं। आप इस संबंध में मोबाईल नं० – 8218867005, 9058441404 दूरभाष नं०- 0135 2664315 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही टोल फ्री नं0- 1070 भी जारी किया गया है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड में शुरू हो गई बारिश और बर्फबारी ठंड में हुआ इजाफा…