Uttarakhand weather alert today: आज रात रहेगी भारी, जमकर होगी बारिश बर्फबारी, बरतें सावधानी…
Uttarakhand weather alert today: उत्तराखण्ड में बीते रोज से जारी बारिश बर्फबारी अब कहर बरपाने लगी है। हालांकि अभी भी मौसम के तेवर नरम नहीं पड़ने वाले हैं। इसी सिलसिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह तक के लिए राज्य के तीन जिलों चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं राज्य के देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल व चम्पावत जिले के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। हालांकि 1 मार्च बाद के मौसम के तेवर नरम पड़ जाएंगे, शनिवार को अच्छी धूप खिलने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
uttarakhand weather rain snowfall avalanche alert update news वहीं रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने भी प्रदेश के चार जनपदों में हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2400 मीटर से ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की गई है। इतना ही नहीं हादसे की मार झेल रहे चमोली जिले को इस सूची में अतिसंवेदनशील जबकि अन्य तीन जिलों को संवेदनशील जिलों की सूची में रखा गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बीते गुरुवार से ही बारिश बर्फबारी का दौर जारी है। गुरुवार रात से ही जहां उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश बर्फबारी देखने को मिली है वहीं मैदानी जिलों में भी रूक-रूककर बारिश हो रही है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें- Chamoli avalanche update: चमोली हिमस्खलन 32 का सफल रेस्क्यू, 25 लापता हेल्पलाइन नंबर जारी