Devprayag roadways bus accident: चलती रोडवेज बस से कूद गया गौरव, चली गई जिंदगी, परिवार में मचा कोहराम….
Devprayag roadways bus accident: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग ब्लाक के मुल्यागांव के पास उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब एक व्यक्ति चलती रोडवेज बस से कूद गया जिसके चलते व्यक्ति की जान चली गई। इस घटना के बाद से जहां मौके पर सभी लोगों में हड़कंप मच गया वहीं मृतक व्यक्ति के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
tehri garhwal accident news today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुल्यागांव के पास चलती रोडवेज बस का दरवाजा खोलकर एक व्यक्ति 44 वर्षीय गौरव बिष्ट कूद गया जिससे मौके पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई, इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची कीर्तिनगर पुलिस व बस चालक ने युवक को बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान गौरव ने दम तौड दिया, थाना प्रभारी देवराज शर्मा के अनुसार रोडवेज बस देहरादून से कर्णप्रयाग जा रही थी। बताते चलें कि गौरव बिष्ट पुत्र शिव सिंह मूल रूप से कुंडी, नंदानगर, जनपद चमोली का निवासी था जो वर्तमान में सेवंला कला, देहरादून निवासी था। वहीं गौरव बस से क्यों कूदा इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है या फिर व गलती से दरवाजा खुलने की वजह से गिरा इस मामले में पुलिस गहन जांच पड़ताल कर रही है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: हरिद्वार गंगा नहर में बह रहे भाई को बचाने के लिए कूदी बहनें लापता…