Arnav Pandey ISC result 2025: उत्तराखण्ड सरकार में आईएएस एवं वर्तमान में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे पंकज पांडेय के बेटे हैं अर्णव, अब कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से करेंगे कम्प्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री…
Arnav Pandey ISC result 2025: सीआईएससीई यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने बीते रोज आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। देश के अन्य हिस्सों के साथ ही उत्तराखंड में इस बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं ने भी परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि CISCE ने टॉपर्स की घोषणा नहीं की है। बात बारहवीं कक्षा के परिणामों की करें तो उत्तराखंड के अर्णव पांडे ने 99 प्रतिशत स्कोर किया। आपको बता दें कि अर्णव, आईएएस अधिकारी पंकज पांडेय के बेटे हैं। आईएएस पंकज, उत्तराखंड सरकार में सीनियर आईएएस अधिकारी और मौजूदा समय में विभिन्न विभागों को बतौर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अर्णव की इस बेहतरीन उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़ें- बधाई: कृष्ण चंद्र बने अल्मोड़ा जिले के 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर हासिल किए 95% अंक..
ISC board result 2025 मीडिया से बातचीत में इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले अर्णव पांडे ने बताया कि अब वो प्रतिष्ठित कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस करने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अमेरिका (USA) की 6 यूनिवर्सिटी में अप्लाई किया था। बेटे की इस उपलब्धि पर अर्णव के पिता आईएएस अधिकारी पंकज पांडेय का कहना है कि “भले ही वो देश की प्रतिष्ठित सेवा से जुड़े हों, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बच्चों को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए प्रेशर नहीं किया और न ही उन पर कभी पढ़ाई करने का दबाव बनाया। वो बेहद खुश है कि आज उनके बेटे ने 12वीं की परीक्षा में बेहतर स्कोर पाया है और अपने दम पर USA स्थित दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का हिस्सा बनने में कामयाबी पाई है।” आपको बता दें कि ICSE में उत्तराखण्ड के 99.13 फीसदी छात्र छात्राओं ने सफलता अर्जित की हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: पंतनगर विश्वविद्यालय के सुमित तिवारी और लोकेश पांडे का ITC में चयन…