Ramnagar computer operator murder: वन विभाग के रेस्ट हाउस में कंप्यूटर ऑपरेटर की संदिग्ध मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका….
Ramnagar computer operator murder: उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां वन विभाग के रेस्ट हाउस परिसर में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 57 वर्षीय ओम प्रकाश के रूप में हुई है, जो विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की गंभीर जांच की मांग की है। बताया गया है कि ओम प्रकाश मंगलवार शाम रोज़ की तरह कार्यालय गए थे, लेकिन रातभर घर नहीं लौटे। परिजन पूरी रात उनकी तलाश करते रहे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार सुबह सूचना मिली कि वे वन विभाग के रेस्ट हाउस परिसर में बेसुध हालत में पड़े हैं। जब परिजन वहां पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Lohaghat PWD office चावल चढ़ाने के आदेश पर अब NH के EE पर गिरी गाज हुआ तबादला
forest department computer operator murder case ramnagar इस संबंध में मृतक के चाचा गोविंद राम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ओम प्रकाश पूरी तरह स्वस्थ थे और उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। ऐसे में इस तरह की अचानक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। उन्होंने मामले को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है और पुलिस को तहरीर देने की बात कही है। रामनगर कोतवाली के प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना ने विभागीय व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर ओम प्रकाश विभागीय गेस्ट हाउस में कैसे पहुंचे और वहां क्या हुआ? क्या यह सिर्फ अचानक तबीयत बिगड़ने का मामला है या इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है — इन सवालों के जवाब अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर निर्भर हैं।
यह भी पढ़ें- Nainital News: नैनीताल में पिता पुत्री ने उठाया गलत कदम चली गई जिंदगी