Connect with us
Lohaghat PWD NH OFFICE
फोटो सोशल मीडिया Lohaghat PWD NH OFFICE

UTTARAKHAND NEWS

चम्पावत

Lohaghat PWD office चावल चढ़ाने के आदेश पर अब NH के EE पर गिरी गाज हुआ तबादला

Lohaghat PWD NH OFFICE: सेवा पुस्तिका गायब हुई, चावल चढ़ाने का आदेश बना मुसीबत, अधिशासी अभियंता हटाए गए….

Lohaghat PWD NH OFFICE: लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग खंड कार्यालय में एक हैरान करने वाले मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां अपर सहायक अभियंता (एएई) जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका कार्यालय से गायब हो गई, लेकिन इसकी रिपोर्ट पुलिस को देने या विभागीय कार्रवाई की जगह कर्मचारियों से दो-दो मुट्ठी चावल लाने का फरमान जारी कर दिया गया था। अब इस पूरे मामले में अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार को विभागीय सचिव पंकज कुमार पांडे के निर्देश पर उनके पद से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: PWD कार्यालय से सेवा पुस्तिका गायब कानूनी राह छोड़ दैवीय आस्था का सहारा लेंगे अभियंता

Lohaghat NH excutive engineer EE OFFICE CHAMPAWAT जानकारी के मुताबिक, एएई जय प्रकाश को वेतन वृद्धि से संबंधित विवरण दर्ज कराने के लिए अपनी सेवा पुस्तिका की आवश्यकता पड़ी थी, लेकिन वह कार्यालय के अधिष्ठान सहायक की अलमारी से गायब पाई गई। पुस्तिका नहीं मिलने पर पूरे कार्यालय की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इससे जय प्रकाश और अधिष्ठान सहायक दोनों मानसिक तनाव में आ गए। इस संवेदनशील स्थिति में समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के बजाय, कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने ‘दैवीय आस्था’ का रास्ता अपनाया। शुक्रवार को एक पत्र वायरल हुआ, जिसमें सभी कर्मचारियों से 17 मई को अपने घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाकर मंदिर में चढ़ाने को कहा गया, ताकि ‘देवता न्याय करें।’ यह पत्र अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार के नाम और हस्ताक्षर के साथ जारी हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में 23 मई तक बारिश और आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी

lohaghat PWD viral letter मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा, अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बयान दिया कि सेवा पुस्तिका वाकई में गायब है, लेकिन चावल मंगाने वाला पत्र फर्जी है और उसमें उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। दूसरी ओर, विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और प्रमुख अभियंता व विभागाध्यक्ष राजेश चंद्र ने इसे विभाग की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य बताते हुए तीन दिन में जवाब देने के निर्देश दिए। उसी रात कर्मचारियों को यह भी सूचित किया गया कि चावल लाने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि अब तक न तो सेवा पुस्तिका बरामद हो सकी है और न ही मामले की शिकायत पुलिस में दी गई है। लेकिन विभागीय स्तर पर कार्रवाई हो चुकी है। विभागीय सचिव पंकज कुमार पांडेय ने अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार को उनके वर्तमान दायित्वों से हटाते हुए मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध करने का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Dehradun ISBT Police Daroga रिश्वत कांड: विजिलेंस की छापेमारी में मिला लाखों का कैश

यह पूरा मामला सरकारी कार्यालयों में जिम्मेदारी और प्रक्रियाओं को लेकर कई सवाल खड़े करता है। सेवा पुस्तिका जैसी महत्वपूर्ण दस्तावेज का गायब होना और फिर उस पर अंधविश्वास आधारित आदेश का जारी होना, निश्चित ही गंभीर चिंता का विषय है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि सेवा पुस्तिका कब मिलेगी और क्या इस पूरे घटनाक्रम की कोई उच्च स्तरीय जांच भी होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: क्या गाड़ियों की नंबर प्लेट से हटेगा ‘UK’, लिखना होगा ‘उ.ख.’?

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top