Rishikesh badrinath highway accident: देवप्रयाग के पास बस और टैक्सी में जबरदस्त भिड़ंत, छह पर्यटक घायल
Rishikesh badrinath highway accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले में मंगलवार दोपहर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। देवप्रयाग के पास एक टैक्सी और बस की आमने-सामने की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। घटना दोपहर करीब एक बजे की है, जब पहाड़ी मार्ग पर तेज रफ्तार में चल रही दोनों गाड़ियां आमने-सामने आ गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अचानक गलत दिशा में आ गई, जिससे बस से सीधा टकराव हो गया। बताया गया कि टैक्सी चालक रुद्रप्रयाग निवासी भजनलाल पुत्र पंचमूला वाहन को मोड़ते समय दिशा का सही आकलन नहीं कर पाया। इससे कार में बैठे छह सवारों की जान पर बन आई।
यह भी पढ़ें- Dehradun news: सवारियों से भरे बोलेरो पर गिरा विशालकाय, पेड़ 1 की गई जिंदगी
devprayag car bus accident news today बताया गया है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी यात्री घायल हो गए। इनमें दो को फ्रैक्चर आया है जबकि शेष को हल्की चोटें पहुंची हैं। घायलों को तत्काल देवप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी यात्री दिल्ली के निवासी हैं और पर्यटक के तौर पर उत्तराखंड घूमने आए थे।घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। यातायात को बहाल करने के लिए दोनों वाहनों को क्रेन की सहायता से किनारे हटाया गया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal guldar: पौड़ी गढ़वाल में आदमखोर गुलदार ने व्यक्ति को बनाया निवाला