Dehradun scooty accident today: जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे पर भीषण हादसा, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र की दर्दनाक मौत
Dehradun scooty accident today : उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव इस कदर बढ़ गया है कि अब तो लगभग रोज ही राज्य के किसी ना किसी हिस्से से भयावह सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज फिर राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट के समीप सोमवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय छात्र की मौत चली गई। मृतक की पहचान ओम रतूड़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह स्कूटी से ऋषिकेश से देहरादून लौट रहा था, इसी दौरान उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। गंभीर हालत में उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बस के ब्रेक फेल चालक की सूझबूझ से बचे 30 यात्री bus accident
परिवार का इकलौता बेटा था ओम, ग्राफिक एरा से कर रहा था बीसीए Grafic era student om raturi died dehradun scooty accident today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक ओम रतूड़ी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र का निवासी था और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। बताया गया है कि वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता, संजय रतूड़ी, भारतीय राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, देहरादून में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। यह हादसा उसके परिवार के लिए किसी सपने के टूटने जैसा साबित हुआ। इस दुखद हादसे से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार: लक्सर में बेलगाम डंपर की चपेट आया 5 वर्षीय मासूम गई जिंदगी laksar accident today
कोतवाली डोईवाला प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ओम रतूड़ी ऋषिकेश से घर लौट रहा था, तभी एयरपोर्ट तिराहे के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर से टकरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। हादसे के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार को जब इस हादसे की जानकारी मिली तो अस्पताल में कोहराम मच गया और सांत्वना देने के लिए मौके पर रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन कोई भी गमहीन परिजनों को देखकर अपने ही आंसू नहीं रोक पाया।
यह भी पढ़ें- यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भारी भूस्खलन कई यात्री दबे 2 शव बरामद, रेस्क्यू जारी yamunotri landslide