mussoorie scooty accident today: देहरादून मसूरी रोड पर हुआ हादसा, युवती ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम..
mussoorie scooty accident today: उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से एक भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां देहरादून-मसूरी रोड पर एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर गज्जी बैंड के पास पैराफिट से टकरा जाने से स्कूटी की पिछली सीट पर सवार युवती गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवती को गहरी खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद युवती को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से मसूरी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: हल्द्वानी मे महिला का हंगामा खुद को बताया आईपीएस अधिकारी की मां…
पुरोला से देहरादून की ओर जा रहे थे स्कूटी सवार युवक युवती तभी हो गया दर्दनाक हादसा Mussoorie dehradun road Accident news today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के हड़वाड़ी निवासी नवीन पुत्र विक्रम सिंह और प्रिया निवासी कोटगांव, मोरी (उत्तरकाशी), आज शनिवार को अपनी स्कूटी पर सवार होकर पुरोला से देहरादून की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान जैसे ही उनकी स्कूटी गज्जी बैंड के पास पहुंची तो स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क पर गिर गई जबकि पिछली सीट पर बैठी प्रिया गहरी खाई में समा गई। हालांकि इस हादसे में स्कूटी चला रहे नवीन को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि प्रिया ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड दिया और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Dehradun News Update: देहरादून में दोस्त ने बीच सड़क में कर दी दोस्त की जिंदगी खत्म