Uttarakhand weather Mausam update heavy rain red alert today उत्तराखंड में 4 दिन तक मेघ–तांडव की चेतावनी, चार जिलों में रेड अलर्ट, अन्य जनपदों में यलो अलर्ट जारी……
Uttarakhand weather Mausam update heavy rain red alert today चंद दिनों की राहत के बाद उत्तराखण्ड में मौसम एक बार फिर बड़ी करवट लेने जा रहा है । मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले चार दिनों (6–9 जुलाई 2025) के लिए उत्तराखंड में भारी से अति भारी वर्षा का अलर्ट घोषित किया है। जिसके आधार पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने विशेष बुलेटिन जारी कर देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल सहित मैदानी–पहाड़ी—दोनों क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। यह भी पढ़ें- चमोली में कंधे पर सामान रखकर गदेरा पार करते युवक की वीडियो वायरल डीएम ने दिए जांच के निर्देश
uttarakhand weather barish alert news today इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक 6 एवं 7 जुलाई को जहां राज्य के देहरादून, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली चमकने का रेड अलर्ट जारी किया है वहीं अन्य जनपदों में भी बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 8 एवं 9 जुलाई को राज्य के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जिलों सहित अन्य सभी जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त करते हुए सभी जिलों को यलो अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है।