Nainital bhowali father murder case news today: आरोपी बेटे ने शराब के नशे में दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
Nainital bhowali father murder case news today: आमतौर पर शांत समझें जाने वाले उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब अपराध किस कदर बढ़ने लगे हैं इसका अंदाजा आए दिन सामने आने वाली आपराधिक खबरों से आसानी से लगाया जा सकता है। सच कहें तो पहाड़ में होने वाली अधिकांश हत्याओं, घरेलू कलह, लड़ाई झगडे की असल वजह कहीं ना कहीं नशा है। सामान्यतः यही देखा गया है कि नशे में होश खोने के बाद ही आदमी इस तरह के निंदनीय कृत्यों को अंजाम देता है। देवभूमि के नाम को शर्मशार करने वाली ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां भवाली में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की जीवनलीला ही समाप्त कर दी।
यह भी पढ़ें- Almora news: अल्मोड़ा BSF जवान विनोद पांडे की मथुरा में हत्या, नौकरी छोड़ अपनाया साधु जीवन
बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदि था और पिता द्वारा पैसे देने से मना करने पर उसने घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Dehradun news: देहरादून डंडी कंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल महिला ने CHC पहुंचते ही तोड़ा दम
पिता ने पैसे देने से किया मना तो आग-बबूला हुआ सचिन, लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र के नगारी गांव निवासी सचिन सदाशंकर, शराब का आदि था। आज शनिवार सुबह लगभग 11 बजे सचिन ने गांव के पास ही स्थित कैलाश व्यू नामक जगह पर अपने पिता राजकुमार से पैसे मांगे। परंतु राजकुमार ने पैसे देने से इनकार कर दिया । जिससे सचिन गुस्से से आग-बबूला हो गया और उसने पास ही पड़े एक लाठी डंडे से अपने पिता को इतनी बुरी तरह पिटा की मौके पर ही उनके प्राण पखेरू उड़ गए।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: कोटद्वार में पोकलेन मशीन से हमला कर सुमन देवरानी की हत्या…
पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक सिर पर चोट लगने से पिता की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस फोरेंसिक व अन्य साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी सचिन ने कबूल किया है कि उसने आवेश में आकर पिता पर हमला किया था।
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी: हत्यारे सौरभ ने उड़ाई न्याय की खिल्ली चेहरे पर मुस्कान सेलिब्रिटी की तरह हिलाएं हाथ