Uttarakhand weather forecast Mausam update heavy rain orange alert Tomorrow 15 september live news today: उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, सोमवार को 4 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट घोषित
Uttarakhand weather forecast Mausam update heavy rain orange alert Tomorrow 15 september live news today: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। चंद दिनों की तेज तपिश के बाद जहां आज सुबह से ही आसमां में बादलों ने डेरा जमाया हुआ है वहीं अधिकांश जिलों से तेज बारिश होने के भी समाचार प्राप्त हो रहे हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से आज रविवार 14 सितम्बर को समूचे प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट घोषित किया गया था। जो सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है।
भारी बारिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां ऊधम सिंह नगर के खटीमा में भरी दुपहरी में ही घुप्प अंधियारा छा गया वहीं ऋषिकेश में भारी बारिश से सड़कें दरिया बन गई। जिनमें एक बस और एक बोलेरो वाहन के फसने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Monsoon: उत्तराखंड में कब होगी मानसून की विदाई 2025?
अन्य जिलों में भी यलो अलर्ट घोषित
बात आगामी दिनों की करें तो मौसम विभाग द्वारा सोमवार 15 सितम्बर को राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून एवं चम्पावत जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आंशका व्यक्त करते हुए आरेंज अलर्ट घोषित किया गया है वहीं राज्य के अन्य सभी जनपदों विशेषकर ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ एवं चमोली में मूसलाधार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में 10 वर्ष पहले नन्ही कली की दुष्कर्म और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बरी
इसके अलावा मंगलवार 16 सितंबर को देहरादून, चमोली, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल सहित समूचे प्रदेश को बारिश के लिहाज से यलो अलर्ट वाले जोन में रखा गया है। जबकि 17 एवं 18 सितम्बर को राज्य के पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट घोषित किया गया है।