Connect with us
Uttarakhand news: weather forecast Mausam update monsoon rain alert live
सांकेतिक फोटो Uttarakhand weather monsoon live

UTTARAKHAND WEATHER

Uttarakhand weather: अभी जारी रहेगा उत्तराखण्ड में मानसूनी बारिश का दौर 22 तक अलर्ट

Uttarakhand weather forecast Mausam update monsoon rain alert live news today: मानसूनी बारिश का कहर जारी, यलो अलर्ट में भी हो रही बादल फटने की दुखद घटनाएं 

Uttarakhand weather forecast Mausam update monsoon rain alert live news today: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौसम विभाग के यलो अलर्ट के बीच भारी वर्षा और देहरादून चमोली में बादल फटने की दुखद घटनाएं देखने को मिली है। जिससे समूचे उत्तराखण्ड में दहशत का माहौल है। सितंबर में मानसून की विदाई का इंतजार कर रहे उत्तराखंड में अभी भी भारी वर्षा जारी है जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड आपदा पर छलका गायक जुबिन नौटियाल का दुःख पीड़ितों की मदद के लिए की अपील

22 तक 5 जिलों में यलो अलर्ट, देहरादून पौड़ी पिथौरागढ़ में रोज हो सकती है भारी बारिश 

मौसम विभाग द्वारा 19 सितंबर को देहरादून टिहरी, पौड़ी नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ-कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट रखा गया है। जबकि 20 सितंबर को देहरादून टिहरी पौड़ी और हरिद्वार जनपद के साथ ही कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट रखा गया है। अगर बात करें 21 और 22 सितंबर की तो देहरादून नैनीताल पौड़ी बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ-कुछ इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- Anil Baluni devprayag landslide: बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन बाल-बाल बचे सांसद अनिल बलूनी

इस बीच अगर मानसून विदाई की बात करें तो 25 सितंबर तक मानसून के विदा होने की संभावना जताई जारी है तब तक कुछ-कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम और कुछ जनपदों में तीव्र बारिश देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून जिले में इस बार मानसून बेहद भारी साबित हुआ है इस एक हफ्ते में देहरादून में सामान्य से 305 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। पूरे उत्तराखंड में सितंबर में औसत वर्षा 223 मिमी दर्ज की गई, जबकि सामान्य 133 मिमी होती है।
यह भी पढ़ें- Nandanagar chamoli cloudburst today: चमोली नंदानगर में बादल फटा 30 घर जमींदोज 12 लापता

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!