UTTARAKHAND NEWS
Champawat army soldier jayprakash bhatt: सूखीढांग रामलीला देखकर लौटे फौजी की गई जिंदगी
By
indian army intelligence havildar jayprakash bhatt of reetha sahib nanakmatta died in sukhidhang champawat uttarakhand live news today: संदिग्धावस्था में गई सेना के हवलदार की जिंदगी, कार में पड़ा मिला शव, छुट्टियों में आया था घर, रामलीला देखकर लौटा था वापस..
indian army intelligence havildar jayprakash bhatt of reethasahib nanakmatta died in sukhidhang champawat uttarakhand live news today: उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां छुट्टी में घर आए भारतीय सेना के जवान की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक हवलदार जयप्रकाश भट्ट सेना की इंटेलिजेंस विभाग में कार्यरत थे और दस दिन के अवकाश पर घर आए थे। बीते शुक्रवार को उनका शव एक पेट्रोल पंप पर खड़ी कार से बरामद हुआ। उनके असामयिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई। प्रथमदृष्टया उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूखीढांग में रामलीला देखने के बाद अपनी कार में ही सो गए थे।
मूल रूप से रीठा साहिब के रहने वाले थे जयप्रकाश, 10 दिन पहले ही छुट्टियों में आए थे घर
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के रीठा साहिब के रहने वाले जयप्रकाश भट्ट सेना की इंटेलिजेंस में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती पंजाब के भठिंडा में थी। जहां से वह एक हफ्ते पहले ही 10 दिन की छुट्टियां लेकर अपने घर आए थे। वर्तमान में उनका परिवार उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में रहता है बताया गया है कि बीते गुरुवार को वह सूखीढांग के बनकटिया, श्यामलाताल में स्थित किराये पर दिए मकान को देखने आए थे। जिसके बाद रात को वह सूखीढ़ाग में ही रामलीला देखने चले गए।
यह भी पढ़ें- Champawat bus accident today: पिथौरागढ़ जा रही यात्रियों से भरी बस टनकपुर में पलटी
रामलीला देखने के बाद रात को कार में ही सो गए थे जयप्रकाश, शुक्रवार को कार में पड़ा मिला शव
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि पिथौरागढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार वाहन संख्या यूके 07 डीडब्ल्यू 5121) में एक व्यक्ति काफी देर से अचेत पड़ा है। इस पर एसएसआई पूरन सिंह तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार से व्यक्ति को निकाला। उसके पास से मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान सेना की इंटेलिजेंस के हवलदार जयप्रकाश भट्ट पुत्र महानंद भट्ट के रूप में हुई। पुलिस ने उसे उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Roorkee news: रूड़की आर्मी कैंट से फर्जी फौजी गिरफ्तार, सेना की वर्दी 18 डेबिट कार्ड बरामद
दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि जयप्रकाश परिवार में चार भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उनकी दोनों बहनों सरोज तिवारी और बबीता जोशी की शादी हो चुकी है, छोटा भाई दिनेश भट्ट, मां लक्ष्मी देवी और पिता महानंद भट्ट हैं। जयप्रकाश की मौत की खबर से परिवार में हर कोई सदमे में है। जयप्रकाश पत्नी पूजा, 12 वर्षीय पुत्र तन्मय और 9 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी के साथ भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- चम्पावत DM मनीष कुमार बने सिंघम, जनमिलन कार्यक्रम में अधिकारियों को लगाई फटकार IAS manish kumar
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक जयप्रकाश गुरुवार की रात कार में ही सोए थे और सुबह भी उसी में आराम कर रहे थे। कार में आधी शराब की बोतल मिलने की भी जानकारी सामने आई है। उनके पिता महानंद भट्ट सूखीढांग में शिक्षक रह चुके हैं। एसएसआई पूरन सिंह तोमर ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi news: उत्तरकाशी पागल कुत्ते के काटने से गाय की मौत दूध पीने से 17 लोग बीमार
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
