UTTARAKHAND NEWS
Ranikhet news: ताड़ीखेत स्कूल में हाईवोल्टेज ड्रामा, भरी क्लास में शिक्षक को पत्नी ने पीटा
By
GIC jaina teacher beaten by wife, accused of affair tarikhet ranikhet almora uttarakhand school news today: राइंका जैना में हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रेम प्रसंग के शक में पत्नी ने स्कूल पहुंचकर मचाया हंगामा
GIC jaina teacher beaten by wife, accused of affair tarikhet ranikhet almora uttarakhand school news today: उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहां ताड़ीखेत ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज जैना में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शिक्षक की पत्नी अपने पति पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए अचानक स्कूल पहुंच गई। देखते ही देखते स्कूल परिसर में हंगामे का माहौल बन गया। प्रशिक्षु शिक्षिका के साथ अपने पति को देखकर महिला अपना आपा खो बैठी और सबके सामने ही दोनों पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
यह भी पढ़ें- Chamoli News: चमोली में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, छात्रों से गाड़ी धुलवा रहे शिक्षक विडियो वायरल
क्लासरूम में हुआ विवाद, छात्रों में मचा हड़कंप
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज जैना में तैनात शिक्षक पवन कुमार सोमवार सुबह करीब 11 बजे कक्षा में मौजूद थे, तभी उनकी पत्नी राजेंद्री अपने पिता के साथ विद्यालय पहुंचीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पति और प्रशिक्षु शिक्षिका को एक साथ देखकर राजेंद्री भड़क गईं और हाथापाई शुरू कर दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से कक्षा में मौजूद छात्राएं घबरा गईं और कई इधर-उधर भागीं। कुछ शिक्षक भी इस दौरान स्तब्ध रह गए, जबकि विद्यालय प्रशासन ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ें- Chamoli teacher news: थराली में छात्रों से निजी कार धुलवाने वाला शिक्षक निलंबित
विद्यालय प्रशासन ने जांच शुरू की
इस पूरे मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह बल ने बताया कि घटना के बाद शिक्षक की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, जो बेहद गंभीर है। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक-अभिभावक संघ (PTA) के निर्देश पर विद्यालय के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई स्पष्ट हो सके।
पीटीए अध्यक्ष कमलेश बुधानी ने बताया कि इस घटना ने विद्यालय की साख पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। उन्होंने कहा — “शिक्षा के मंदिर में इस तरह के घटनाक्रम बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इससे शिक्षक समुदाय की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है।” मामले की गंभीरता को देखते हुए पीटीए की आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें तय हुआ है कि फुटेज की जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag news: रूद्रप्रयाग में शिक्षक ने छात्र को बुरी तरह पीटा अब स्कूल जाने से डर रहा शंकर
“स्कूल का माहौल खराब नहीं होने देंगे”
मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी अल्मोड़ा अत्रेय सयाना ने कहा कि वैसे तो यह पति-पत्नी के बीच का निजी मामला प्रतीत होता है, लेकिन चूंकि घटना विद्यालय में हुई है, इसलिए जांच आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालय का माहौल किसी भी स्थिति में प्रभावित न हो। फिलहाल विद्यालय प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Dehradun news: देहरादून प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मजदूरी करा रही प्रिंसिपल हुई निलंबित
पहले भी लगाए जा चुके हैं आरोप
शिक्षक की पत्नी राजेंद्री ने मीडिया के सामने बताया कि उन्हें पति और प्रशिक्षु शिक्षिका के बीच संबंधों का शक व्हाट्सएप चैट्स के जरिए हुआ था। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार जिला शिक्षा अधिकारियों को शिकायत दे चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। राजेंद्री का दावा है कि पवन कुमार पहले पौड़ी गढ़वाल के अटल आदर्श जीआईसी बीरॉखाल में भी अनुशासनहीन आचरण को लेकर आरोप झेल चुके हैं। इस दौरान उन पर विद्यालय की छात्राओं के उत्पीड़न का आरोप लगा था।
राजेन्द्री का आरोप है कि उनका पति लंबे समय से उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं। राजेंद्री का कहना है कि “मैं और मेरे बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अगर हमारे साथ कुछ अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार मेरे पति पवन कुमार और प्रशिक्षु शिक्षिका होंगे।”
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार बेटी पैदा होने पर हैवान बनें ससुराली, विवाहिता को जिंदा जलाने का आरोप
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
