UTTARAKHAND NEWS
Pithoragarh news: पिथौरागढ़ पत्नी को करवाचौथ का गिफ्ट देने के लिए युवक ने लूट लिया व्यापारी को
By
give Karva Chauth gift to his wife, sagar sarori robbed old businessman Fayyaz Khan Pithoragarh Uttarakhand news live: करवाचौथ के दिन बुजुर्ग व्यापारी से लूट, पत्नी को उपहार देने के लिए खरीदी साड़ी; पुलिस ने आरोपी को दबोचा
give Karva Chauth gift to wife, sagar sarori robbed old businessman Fayyaz Khan Pithoragarh Uttarakhand news live: उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले से एक हैरतअंगेज अपराधिक खबर सामने आ रही है। दरअसल करवाचौथ के दिन जब घर-घर में सजे थालों से सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत कर रही थीं, उसी दिन शहर में एक बुजुर्ग व्यापारी लूट का शिकार बन गया। अब इस बेहद अजीबोगरीब लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जिसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने अपनी पत्नी को करवाचौथ का गिफ्ट देने के लिए लूट की इस घटना को अंजाम दिया।
बताया गया है कि अपराधी कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि पुराना अपराधी और गैंगस्टर निकला, जो इससे पहले भी मोबाइल लूट और स्मैक तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखण्ड में रहस्यमयी बुखार का प्रकोप अल्मोड़ा रूड़की में 10 की गई जान
घर लौटते समय बुजुर्ग व्यापारी से लूट
आपको बता दें कि यह घटना बीते शुक्रवार की है। नगर के तिलढुकरी निवासी 70 वर्षीय फैयाज खान रोज की तरह गांधी चौक स्थित अपनी सब्जी की दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे थे। दुकान से कुछ ही दूरी पर वड्डा टैक्सी स्टैंड के पास एक युवक ने उन्हें अचानक पीछे से धक्का दे दिया। गिरते ही आरोपी ने उनकी जेब में रखे 21 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गया। इस दौरान बुजुर्ग व्यापारी घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्होंने पुलिस को तहरीर दी।
यह भी पढ़ें- Ranikhet news: ताड़ीखेत स्कूल में हाईवोल्टेज ड्रामा, भरी क्लास में शिक्षक को पत्नी ने पीटा
सीसीटीवी से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर आरोपी की पहचान लिन्ठूड़ा निवासी सागर सोराड़ी (28) के रूप में हुई। ऐंचोली चौकी पुलिस प्रभारी कमलेश जोशी की टीम ने आरोपी को ऐंचोली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सागर ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने बुजुर्ग व्यापारी की रेकी पहले से कर रखी थी और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे डाला।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार करवाचौथ पर प्रेमिका ने भेजी सगाई की फोटो हताश प्रेमी ने दे दी जान
लूटी गई रकम से पत्नी के लिए खरीदी साड़ी, करवाचौथ पर दिया पत्नी को गिफ्ट
आपको बता दें कि इस लूटकांड में एक अजीब मोड़ तब आया जब जांच में पता चला कि आरोपी ने बुजुर्ग व्यापारी से लूटे गए पैसों से अपनी पत्नी के लिए साड़ी खरीदी थी। चौकी प्रभारी जोशी ने बताया कि घटना वाले दिन करवाचौथ का पर्व था। लूट के बाद सागर ने करीब तीन हजार रुपये की साड़ी खरीदी और इसे पत्नी को तोहफे में दिया। पुलिस ने उस साड़ी को भी बरामद कर लिया है। आरोपी के पास से लूट के 17,130 रुपये भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार बेटी पैदा होने पर हैवान बनें ससुराली, विवाहिता को जिंदा जलाने का आरोप
आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट, जेल भेजा गया
एसपी रेखा यादव ने बताया कि सागर सोराड़ी एक आदतन अपराधी है और इससे पहले भी मोबाइल लूट और स्मैक तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। घटना के बाद वह जिले से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
वहीं इस संबंध में लूट का शिकार हुए फैयाज खान का कहना है कि उस दिन का मंजर अब भी आंखों के सामने घूम जाता है। “मैं रोज की तरह दुकान बंद कर लौट रहा था, तभी अचानक किसी ने पीछे से धक्का दिया और सब कुछ छिन गया। शुक्र है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की, वरना न्याय मिलना मुश्किल था,” उन्होंने भावुक होकर कहा कि घटना के बाद अब उन्हें आज भी घर से बाहर निकलने में डर लगता है।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार बीमार अम्मा की देखरेख को रखी नौकरानी ने उड़ा दिए लाखों की नकदी गहनें
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
