Connect with us
due to mysterious fever 10 people died under 15 days in dhauladevi Almora and Roorkee haridwar uttarakhand news live
सांकेतिक फोटो Dhauladevi Almora fever News

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: उत्तराखण्ड में रहस्यमयी बुखार का प्रकोप अल्मोड़ा रूड़की में 10 की गई जान

due to mysterious fever 10 people died under 15 days in dhauladevi Almora and Roorkee haridwar uttarakhand news live: उत्तराखंड में रहस्यमयी बुखार का कहर: 15 दिन में 10 लोगों की मौत, अल्मोड़ा और हरिद्वार में दहशत का माहौल

due to mysterious fever 10 people died under 15 days in dhauladevi Almora and Roorkee haridwar uttarakhand news live: उत्तराखण्ड से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही है। दरअसल राज्य के दो जिले, अल्मोड़ा और हरिद्वार, इन दिनों एक रहस्यमयी बीमारी की चपेट में हैं। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते पंद्रह दिनों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे इन इलाकों में खौफ और बेचैनी का माहौल है। जिससे ग्रामीण बेहद भयभीत हैं।

सबसे अधिक असर अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक में देखा जा रहा है, जहां अब तक सात लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि रुड़की (हरिद्वार) क्षेत्र में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को तुरंत जांच और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें- Ranikhet news: ताड़ीखेत स्कूल में हाईवोल्टेज ड्रामा, भरी क्लास में शिक्षक को पत्नी ने पीटा

धौलादेवी ब्लॉक में वायरल बुखार ने ली सात जानें

आपको बता दें अल्मोड़ा जिले का धौलादेवी ब्लॉक इस वक्त तेज बुखार और गिरते प्लेटलेट्स जैसी लक्षणों वाली बीमारी की चपेट में है। बीते शुक्रवार को बिबड़ी गांव के 70 वर्षीय गंगा दत्त जोशी की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में कई गांवों में बुखार के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। मगर इलाज के अभाव और टूटे सड़क संपर्क के कारण मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार बेटी पैदा होने पर हैवान बनें ससुराली, विवाहिता को जिंदा जलाने का आरोप

बिबड़ी निवासी गणेश पांडे ने बताया कि गांव को धौलादेवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ने वाली सड़क पिछले एक महीने से बंद पड़ी है। इस वजह से गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है। दो दिन पहले ही गांव के मदन राम की भी वायरल बुखार से मौत हो गई थी। उन्हें पहले अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर हल्द्वानी रेफर किया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह, जागेश्वर की आशा कार्यकर्ता हंसी भट्ट, खेती गांव के पंडित शैलेंद्र पांडे, और नैनी बजेला के गोविंद सिंह खानी की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। सभी मामलों में प्लेटलेट्स के अत्यधिक गिरने जैसे लक्षण सामने आए हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार करवाचौथ पर प्रेमिका ने भेजी सगाई की फोटो हताश प्रेमी ने दे दी जान

हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में भी तीन मौतें, जांच के आदेश जारी

हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में भी एक खौफनाक बीमारी ने दस्तक दे दी है। यहां तीन लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हो चुकी है। अब स्वास्थ्य विभाग ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को जांच सौंपते हुए बीमारी के मूल कारणों की पहचान और रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag news: रूद्रप्रयाग में अर्थी उठाने को भी नहीं बचे 4 लोग दूसरे गांव के ग्रामीणों ने दिया कंधा

स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जांच टीम तैनात

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने अल्मोड़ा और हरिद्वार दोनों जिलों के सीएमओ को विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। अल्मोड़ा में एक विशेष चिकित्सीय जांच टीम धौलादेवी ब्लॉक में तैनात की गई है, जो मरीजों का इलाज करने के साथ-साथ जल स्रोतों के नमूने भी एकत्र कर रही है। वहीं, घर-घर जाकर स्क्रीनिंग अभियान भी शुरू किया गया है। अब तक सैकड़ों लोगों की जांच की जा चुकी है। विभाग के अनुसार, शुरुआती रिपोर्ट आने के बाद बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी और त्वरित उपचार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। किसी भी स्थिति में बीमारी के फैलाव को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों से डामाडोल हुई पढ़ाई अब सरकार लागू करने जा रही है स्कूलों में आपातकालीन व्यवस्था

लोगों में भय, सड़क और स्वास्थ्य सेवाएं बनी चुनौती

धौलादेवी और आसपास के गांवों में सड़क टूटने और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में मेडिकल कैंप और एंबुलेंस सेवा तत्काल शुरू की जाए, ताकि किसी की जान सिर्फ देरी से इलाज मिलने की वजह से न जाए।
यह भी पढ़ें- Roorkee news: रूड़की आर्मी कैंट से फर्जी फौजी गिरफ्तार, सेना की वर्दी 18 डेबिट कार्ड बरामद

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!