Fire breaks out at SGRR Bhaniawala Doiwala Dehradun. School closed holiday Uttarakhand news today: डोईवाला में तड़के स्कूल में लगी आग मचा हड़कंप, SGRR पब्लिक स्कूल में दस्तावेज़ और कंप्यूटर जलकर राख फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
Fire breaks out at SGRR Bhaniawala Doiwala Dehradun. School closed holiday Uttarakhand news today: उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां डोईवाला क्षेत्र के भानियावाला में गुरुवार सुबह तड़के बड़ा अग्निकांड घटित हो गया। बता दें कि श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल (SGRR) में सुबह लगभग 5 बजे आग लगने की घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने जब स्कूल भवन से धुआं उठते देखा, तो तुरंत फायर ब्रिगेड और स्कूल प्रशासन को सूचना दी।
कुछ ही देर में आग ने एक कमरे से फैलकर आसपास के हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हादसे में स्कूल के ऑफिस कक्ष में रखे अहम दस्तावेज़, कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। हालांकि, फायर कर्मियों की तत्परता से कुछ महत्वपूर्ण कागजात समय रहते सुरक्षित निकाल लिए गए।
यह भी पढ़ें- Roorkee roadways accident: रूड़की रोडवेज बस की टक्कर से 2 स्कूली छात्रों की गई जिंदगी
घटना की पुष्टि करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज भट्ट ने मीडिया को बताया कि सुबह लगभग 5:15 बजे स्थानीय लोगों से आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। उन्होंने कहा, “अगर थोड़ी भी देर होती तो नुकसान और बड़ा हो सकता था। शुक्र है कि समय रहते आग को रोक लिया गया।”
यह भी पढ़ें- Tehri school bus accident: टिहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची स्कूल बस पेड़ ने बचाई 26 जिंदगियां
एक दिन का अवकाश घोषित
वो तो गनीमत रही कि हादसे के वक्त स्कूल बंद था जिससे इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि एहतियातन तौर पर स्कूल प्रशासन ने एक दिन के अवकाश की घोषणा की है ताकि प्रभावित कमरे की सफाई और सुरक्षा जांच की जा सके। लेकिन अगर स्कूल टाइम में ये घटना हुई होती तो डेढ़ घंटे के समय अंतराल में हादसे की भयावहता की कल्पना करने से भी डर लगता है।
ऐसे में बड़ा सवाल यही उठता है कि स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में फायर सेफ्टी सिस्टम कितने मजबूत हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शैक्षणिक संस्थानों में नियमित रूप से अग्निशमन उपकरणों की जांच कराने की मांग की है। वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच जारी है, हालांकि प्रारंभिक रूप से विद्युत शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi school bus accident: यमुनोत्री NH पर रोडवेज ने स्कूल बस को मारी टक्कर कई बच्चे घायल