Connect with us
tehri garhwal school bus accident tree saves 26 lives today uttrakhand breaking news today
Image : social media ( Tehri school bus accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Tehri school bus accident: टिहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची स्कूल बस पेड़ ने बचाई 26 जिंदगियां

Tehri school bus accident : टिहरी कोटी कॉलोनी में स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, बच्चों मे मची चीख पुकार..

tehri garhwal school bus accident tree saves 26 lives today uttrakhand breaking news today  : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर आज बुधवार की सुबह वी पुरम कोटी कालोनी के पास स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताते चले हादसे के दौरान बस में करीब 24 बच्चे सवार थे जिनमे हादसे के समय चीख पुकार मच गई। हादसा किस वजह से हुआ है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़े :Uttarkashi school bus accident: यमुनोत्री NH पर रोडवेज ने स्कूल बस को मारी टक्कर क‌ई बच्चे घायल

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह टिहरी जिले के बागी से सरस्वती विद्या मंदिर बी पुरम की ओर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस संख्या UK09PA0104 वी पुरम कोटी कॉलोनी के गेस्ट हाउस के पास पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे हादसे के दौरान अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। बताते चले हादसे के दौरान बस में लगभग 24 बच्चे व एक मैडम तथा बस चालक सवार था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन की मदद से बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। हादसा किस वजह से हुआ है इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वो तो गनीमत रही की बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर रुक गई अन्यथा बस खाई मे गिर सकती थी जिसके कारण बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

रास्ते के मोड पर नही होता पेड़ तो हो सकती थी बड़ी अनहोनी

बताया जा रहा है कि ये स्कूल बस एक मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हु‌ई है। जहां पर यह हादसा घटित हुआ है वहां भीषण खाई है, बस के पेड़ से टकराकर रूक जाने से बड़ा हादसा टल गया। ऐसे में यह कहना ग़लत नहीं होगा कि एक पेड़ ने 24 मासूमों सहित 26 लोगों की जिंदगियां बचा ली।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!