UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT
Nainital marriage car Accident: नैनीताल कैंची धाम में बरात की गाड़ी गिरी अल्मोड़ा के 3 शिक्षकों की गई जिंदगी
By
3 teacher of almora died marriage car Accident in kainchi dham nainital haldwani highway uttarakhand latest news today: अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बारात में दर्दनाक हादसा: कैंची धाम के पास कार 60 मीटर खाई में गिरी, तीन शिक्षकों की मौत, एक गंभीर घायल
3 teacher of almora died marriage car Accident in kainchi dham nainital haldwani highway uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी एवं बेहद दुखद खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां अल्मोड़ा जिले से हल्द्वानी की ओर जा रही बारात की एक गाड़ी शनिवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया गया है कि यह हादसा कैंची धाम के निकट रातिघाट के पास उस समय घटित हुआ जब शादी में जा रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई की ओर लुढ़ककर शिप्रा नदी में गिर गई, जिसमें सवार चार में से तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे ने दोनों जिलों में शोक की लहर दौड़ा दी है।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh marriage news: पिथौरागढ़ में शादी से एक दिन पहले दुल्हन फरार, साली संग फेरे लेगा दूल्हा
शाम सात बजे हुआ हादसा, खाई से उठी आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग 7 बजे कार रतिघाट के मोड़ पर संतुलन खो बैठी और सीधे शिप्रा नदी की गहरी खाई में जा समाई। गिरने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल की ओर भागे और पुलिस व SDRF को सूचना दी। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी की अगुवाई में SDRF टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
रात का अंधेरा, ऊबड़-खाबड़ ढलान और खाई की गहराई रेस्क्यू में बड़ी चुनौती बन रही थी, फिर भी टीम ने बिना समय गंवाए अभियान शुरू किया। SDRF कर्मियों ने गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई और एकमात्र जीवित घायल मनोज कुमार, निवासी अल्मोड़ा, को सुरक्षित बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- Jaunsar marriage: जौनसार शादी में काकटेल पार्टी फास्ट फूड बैन, महिलाएं पहन सकेंगी 3 गहनें
शादी में शामिल होने जा रहे थे चारों, तीन शिक्षकों ने घटना स्थल पर ही तोड़ा दम
कार में सवार तीन शिक्षकों की मौत की पुष्टि अस्पताल ने कर दी। मृतकों की पहचान संजय बिष्ट, निवासी अल्मोड़ा, सुरेंद्र भंडारी, निवासी अल्मोड़ा, पुष्कर भैसोड़ा, निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई है। बताया गया है कि तीनों ही शिक्षक थे। रेस्क्यू टीम ने तीनों के शव खाई से निकालकर खैरना पुलिस के सुपुर्द कर दिए। चारों लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। दिन भर की खुशियों से भरे सफर ने अचानक मातम का रूप ले लिया। तीनों मृतकों के परिजनों को पुलिस ने हादसे की जानकारी दे दी है और घरों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Khatima news: खटीमा छुट्टी पर घर आए असम राइफल्स के जवान की कैंटीन से लौटते वक्त गई जिंदगी
एसपी सिटी ने दी जानकारी, कहा—घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया
इस संबंध में एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत राहत अभियान शुरू किया गया था। SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम ने चारों लोगों को बाहर निकालकर गरमपानी सीएचसी पहुंचाया। एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में हल्द्वानी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: हल्द्वानी में शादी के महज 15 दिन बाद दूल्हे की हार्ट अटैक से गई जिंदगी
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
