UTTARAKHAND NEWS
Haldwani marriage news: हल्द्वानी शादी की SOP जारी, रोड पर नहीं नाच सकेंगे बराती
By
haldwani nainital marriage SOP rules wedding traffic route plan uttarakhand latest news today: हल्द्वानी में शादी सीजन बना मुसीबत: रोज़ाना जाम, देर रात तक डीजे और भारी लाइटिंग पर अब पुलिस की सख्ती
haldwani nainital marriage SOP rules wedding traffic route plan uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में शादी का सीजन लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। मिनटों के सफर को पार करने में जाम के झाम के कारण लोगों को घंटों लग जा रहे हैं। बैंक्वेट हॉल, वेडिंग पॉइंट और घनी आबादी के बीच चल रहे शादी समारोहों से न सिर्फ ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है, बल्कि लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही भी बाधित हो रही है। कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं कि एंबुलेंस तक वाहनों की भीड़ में फंस जाती है।
इन बढ़ती शिकायतों को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पूरे जिले में सख्त नियम लागू करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और शादी समारोहों के चलते जनता की असुविधा किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।
यह भी पढ़ें- Sourav joshi marriage: CA अवंतिका भट्ट के हुए यूट्यूबर सौरभ जोशी ऋषिकेश में रचाई शादी
बरात की लंबाई 200 मीटर तक सीमित, भारी लाइटिंग गाड़ियों पर रोक nainital marriage news today
पुलिस ने पहला बड़ा कदम यह उठाया है कि अब बरात घर या वेन्यू से केवल 200 मीटर की सीमा के अंदर ही बरात पैदल चल सकेगी। इससे नाचते-गाते बरातियों का दायरा छोटा होगा, लेकिन सड़कों पर होने वाली भीड़ में काफी कमी आएगी। इसके साथ ही पहियों पर चलने वाली बड़ी लाइटिंग झालर गाड़ियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब केवल हाथ से उठाकर ले जाने वाली झालर लाइटिंग ही इस्तेमाल की जा सकेगी, जिसे बैंड टीम से जुड़े कर्मचारी सड़क किनारे लेकर चलेंगे।
यह भी पढ़ें- Roorkee marriage news: रूड़की मामा को दिल दे बैठी सगी भांजी, करना चाहती है शादी परिजन हैरान
10 बजे के बाद डीजे पूरी तरह बंद, हाई-बेस DJ का सख्त प्रतिबंध haldwani marriage news today
शहर में देर रात तक चलने वाले तेज आवाज वाले डीजे लोगों की नींद और शांति दोनों छीन लेते थे। कई मोहल्लों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी को देखते हुए पुलिस ने रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। साथ ही सड़कों पर हाई-बेस बड़े डीजे का उपयोग भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि किसी आयोजन में इनका प्रयोग पाया गया तो डीजे को मौके पर ही बंद कर जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Jaunsar marriage: जौनसार शादी में काकटेल पार्टी फास्ट फूड बैन, महिलाएं पहन सकेंगी 3 गहनें
पुलिस की विशेष निगरानी, वेडिंग हॉल संचालकों को भी चेताया गया haldwani latest news today
जिले के सभी वेडिंग हॉल, बैंक्वेट संचालकों, DJ ऑपरेटरों और लाइटिंग टीमों को नियमों की जानकारी देने के लिए पुलिस की ओर से बैठक आयोजित की जा चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी अनियमितता की स्थिति में जिम्मेदारी सीधे आयोजकों और संचालकों की मानी जाएगी। शादी समारोह के दौरान यातायात में बाधा न आए, इसके लिए थाना और चौकी प्रभारियों को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh marriage news: पिथौरागढ़ में शादी से एक दिन पहले दुल्हन फरार, साली संग फेरे लेगा दूल्हा
जाम की समस्या बढ़ने पर तुरंत शिकायत करें haldwani traffic route plan for marriage
अगर कहीं नियमों का उल्लंघन दिखाई दे या सड़कों पर अव्यवस्था हो, तो लोग कंट्रोल रूम नंबर 9411112979 या डायल 112 पर सीधे शिकायत कर सकते हैं। पुलिस ने अपील भी की है कि शादी समारोहों को अनुशासित, विनम्र और यातायात नियमों के अनुरूप आयोजित किया जाए, क्योंकि सहयोग से ही लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: शादी समारोह में केवल 3 गहनें ही पहनेंगी महिलाएं नियम तोड़ने पर लगेगा फाइन
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
