उत्तराखण्ड : ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही मौत, चालक हुआ फरार
राज्य में सड़क दुर्घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब तक किए गए सभी उपाय निष्फल साबित हुए हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता हों जिस दिन राज्य के किसी भी कोने से सड़क हादसों की खबर नहीं सुनाई देती हो। ऐसी ही एक खबर राज्य के देहरादून जिले से आ रही है जहां आज सुबह एक बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक वाहन को दुर्घटनास्थल पर ही छोड़कर मौका देखकर रफूचक्कर हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के पिता के कहने पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के जमनपुर सेलाकुई में रहने वाला नौजवान युवक मोहित परिजनों के साथ अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था। शादी समारोह संपन्न होने के बाद वह आज सुबह बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मार्ग में होली एंजल विद्यालय के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक सवार मोहित सड़क पर गिर कर ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौका देखकर अपने वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने गम्भीर रूप से घायल मोहित को जौलीग्रांट स्थित हिमालय हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक की पिछले साल ही शादी हुई थी। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
