उत्तराखण्ड के बेटे ने की पहाड़ी रीती रिवाज से विदेशी लड़की से शादी , लड़की के परिजन हुए पहाड़ी रीती रिवाज के कायल
यह भी पढ़े-जोहार महोत्सव में दक्ष काकी ने इतना खुदेड़ गीत गाया ,भर आई लोगो की आंखे और लोगो ने भी खूब आशीर्वाद दिया
इस से पहले भी ऐसी विशेष शादी मार्च में नैनीताल के हल्द्वानी शहर में देखने को मिली थी। बता दे की हल्द्वानी की रहने वाली शिम्पी वर्मा अमेरिका में वार्नर ब्रदर्स कम्पनी में काम करती थी , जो की वहां की प्रतिष्ठित फिल्म बनाने वाले कंपनी है और इनके पिता हल्द्वानी में शशि कुमार वर्मा सेंचुरी पेपर मिल (लालकुआँ) से सीनियर मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। अमेरिका में शिम्पी की मुलाकात हुई वहां के रहने वाले जे स्टेनहन से जो कि जीआईएसएफ स्पेशलिस्ट हैं। शिम्पी और जे स्टेनहन की मुलाकात और ये मुलाकात कब प्यार में बदल गयी उन्हें ही पता नहीं चला। हाँ शिम्पी ये जरूर चाहती थी की उनका विवाह कुमाऊंनी रीति रिवाजों से हो तो उसने ये बात जे स्टेनहन के साथ साझा की तो जे स्टेहन ने भी हामी भर दी।
देखते ही देखते 12 मार्च को शादी का दिन भी तय हो गया , तो फिर क्या था जे स्टेनहन और उनके साथ 40 अमेरिकी रिश्तेदार हल्द्वानी पहुँच गये,उसके बाद अमेरिकी दूल्हा और अमेरिकी बाराती भारतीय परिधान में हल्द्वानी में बारात की झांकी निकालते दिखे , ये नजारा इतना खूबसूरत था की लोग अपनी अपनी छतो से बस बारात को ही निहार रहे थे।