जोहार महोत्सव में दक्ष काकी ने इतना खुदेड़ गीत गाया ,भर आई लोगो की आंखे और लोगो ने भी खूब आशीर्वाद दिया
जहाँ हल्द्वानी में जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी ने पूरी तैयारिओं के साथ जोहार महोत्सव का भव्य आयोजन किया, वही अनेक संगीतकारो ने जोहार महोत्सव में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। दर्शको को एक कमी जरूर महसूस हुई वो थी स्व. पप्पू कार्की की जो प्रत्येक वर्ष जोहार महोत्सव में लोगो को अपनी आवाज का मुरीद बना देते थे। बता दे की जोहार महोत्सव में पहली बार कुमाउँनी विख्यात लोकगायक पप्पू कार्की की आवाज नहीं सुनाई दी,हर वर्ष जोहार महोत्सव में पप्पू कार्की अपनी आवाज से महोत्सव में चार चाँद लगा देते थे।
यह भी पढ़े –बधाई : उत्तराखण्ड के विख्यात लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की के यूट्यूब चैनल को मिला सिल्वर बटन
दक्ष कार्की ने इतना खुदेड़ गीत गाया भर आई लोगो की आंखे – जहाँ महोत्सव में पप्पू कार्की की कमी लोगो को महसूस हो रही थी वही ,उनके सुपुत्र दक्ष कार्की ने फिर से उनके सुप्रसिद्ध गीत ” “सुनले दगडिया बात सुनी जा” को अपनी आवाज देकर लोगो के बिच फिर से स्व. पप्पू कार्की की यादो को ताजा कर दिया। दक्ष कार्की ने इस गीत को इतनी गहराईयो में जाकर गाया की महोत्सव में आये दर्शको की आँखे नम हो गयी ,और लोगो ने खूब प्यार और आशीर्वाद दिया नन्हे कलाकार को। इतनी छोटी उम्र में उत्तराखण्ड लोकसंगीत की इतनी परख और गायिकी की बारीकियों को सिख कर इतनी गहराईयो में जाकर गा लेना कही न कही नन्हे बालक के हुनर और अपनी संस्कृति से अथाह लगाव को ही प्रदर्शित करती है। सबसे बड़ी उपलब्धि तो ये है की दक्ष कार्की ने कुछ दिन पहले ही अपने पिता की विरासत को संभालते हुए उनके यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन भी दिलवाया है, जो उसके उत्तराखण्ड लोकसंगीत और अपने पिता के गीतों को एक नया आयाम देने का आगाज करती है।
यह भी पढ़े-दक्ष कार्की फिर से अपने गीत “अल्मोड़ा में घर छू तेरो रानीखेता में पिछाण तेरी” से छा गया
ये गीत “सुन ले दगड़िया बात सुनी जा” कभी पप्पू कार्की ने अपनी मधुर आवाज में गाया था और उस समय ये गीत उत्तराखण्ड में बहुत हिट हुआ था। इस वीडियो में दक्ष की आवाज में एक मासूमियत झलक रही है और इसके साथ ही एक जूनून भी वो जूनून है, अपनी एक नयी दुनिया की शुरुआत करने की और अपने पिता के गीतों को एक नया आयाम देने की।इतनी छोटी सी उम्र में संगीत की बारीकियों और उतार चढ़ाव को सिख लेना शायद इसे एक चमत्कार या ईश्वर का उपहार ही कहेंगे।
अगर आप स्व. पप्पू कार्की के यूट्यूब चैनल से नहीं जुड़े है तो जरूर उनके चैनल से जुड़ कर नन्हे दक्ष कार्की को अपना पूरा सहयोग प्रदान करे।
पप्पू कार्की चैनल पर क्लिक करे⇓
पप्पू कार्की चैनल
