anganbadi uttarakhand: राज्य सरकार ने दिया आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को रक्षाबंधन का तोहफा, दी जाएगी एक-एक हजार रुपए की सम्मान निधि
राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी (anganbadi uttarakhand) व आशा कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है, बीते रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि कोरोना काल में फ्रंट लाइन पर काम कर रही आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को रक्षाबंधन की बधाई, इस अवसर पर मैं उन्हें एक-एक हजार रुपए की सम्मान निधि दिए जाने की घोषणा करता हूं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि वे कोरोना से बचने के लिए और बचाने के लिए अपने आप को जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। बता दें कि वर्तमान में राज्य में करीब 50 हजार आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियां कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के आदेश पर उन्हें इससे पूर्व भी एक-एक हजार रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जा चुकी है। रक्षाबंधन का यह तोहफा इस सम्मान राशि के अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार की ओर से आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता व अन्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई, बताया भाई बहनों के आपसी प्रेम और सहयोग का पर्व:- उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेनी रानी मौर्य एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बीते रविवार को प्रदेशवासियों के नाम जारी अपने संदेश में राज्यपाल बेनी रानी मौर्य ने कहा है कि प्रेम, स्नेह और विश्वास के उत्सव रक्षाबंधन की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं, इस अवसर पर सभी लोग बालिकाओं के समग्र कल्याण और उनके संशक्तिकरण का संकल्प लें। उन्होंने प्रदेशवासियों से कोरोना महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा लिए गए सुरक्षात्मक नियमों के साथ त्यौहार मनाने की अपील भी की। दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने रक्षाबंधन को भाई-बहनों के आपसी प्रेम और सहयोग का पर्व बताते हुए कहा है कि रक्षाबंधन महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ पर्व है। उन्होंने भी लोगों से सामूहिक कार्यकर्मों से परहेज़ करने तथा विशेष सावधानियां बरततें हुए इस त्यौहार को मनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस अवसर पर सरकार द्वारा महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: इस सप्ताह नहीं होगा लाकडाउन, रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं