Connect with us

उत्तराखण्ड

छल कपट के बाद अनिशा रांगड और केशर पंवार की बेमिशाल जोड़ी ने “नेपाली राँसू” गीत में मचाई धूम

 

उत्तराखण्ड संगीत जगत में एक से एक सुपरहिट गीत आये दिन रिलीज हो रहे है , जिसमे सुप्रसिद्ध लोकगायकों के साथ साथ नए युवा गायक भी छाए हुए है, और ये जरुरी भी है की यहाँ का युवा वर्ग अपनी पहाड़ी संस्कृति को गीतों के माध्यम से एक नए आयाम पर पहुँचा रहा है। आज हम बात कर रहे है आर्यन फिल्म्स एंटरटेनमेंट की जिससे पिछले दो वर्षो से कई सुपरहिट गीत रिलीज हो चुके है। गीतों की इन्ही श्रंखला में आता है ” नेपाली राँसू ” जो की आर्यन फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले 11 मई को रिलीज किया गया और मात्र 6 दिनों में २ लाख व्यूज लेकर सुपरहिट गीत बन गया। बता दे की गीत को स्वर दिए है युवा गायिका अनिशा रांगड़ और लोकगायक केशर पंवार ने वही गीत के निर्माता है संजीव नेगी।  गीत को धमाकेदार म्यूजिक दिया हैं रणजीत सिंह ने , जिसने गीत में चार चाँद लगा दिए, इसके साथ ही देवेंद्र नेगी की कैमरा कोरिओग्राफी भी काफी दमदार नजर आई ।




छल कपट के बाद फिर छाई अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की जोड़ी : बता दे की बिके संगीत के बैनर तले रिलीज हुए गीत छल कपट ने ऐसी धूम मचाई की कुछ ही समय में मिलियन व्यूज ले लिए और सबसे खाश बात तो ये है की वो गीत युवा वर्ग के बिच काफी पसंद किया गया। अनिशा रांगड़ और केशर पंवार जो की मूल रूप से टिहरी गढ़वाल  के निवासी है और इनकी बेमिशाल जोड़ी ने अभी तक एक से एक  सुपरहिट गीत विभिन्न चैनलों से दिए हैं। अब इन दोनों कलाकारों ने ” नेपाली राँसू” गीत से फिर से सोशल मीडिया और यूटूब पर वाह वाही लूट ली हैं। गीत एक गढ़वाली लड़की और नेपाली गोरखा लड़के की बातचीत पर आधारित है। जिसमें पहले लड़की लड़के से कहती है नेपाल मत जा और फिर लड़का गढ़वाल की खूबसूरती में ऐसे रम गया कि वो भी कहता है अब नहीं जाना नेपाल। आर्यन फिल्म्स एंटरटेनमेंट की पूरी टीम ने इस गीत के लिए काफी मेहनत की हैं और उन्हें पूरा विश्वास हैं की ये गीत भी उत्तराखण्ड के धमाकेदार डीजे गीतों में टॉप में होगा




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!