छल कपट के बाद अनिशा रांगड और केशर पंवार की बेमिशाल जोड़ी ने “नेपाली राँसू” गीत में मचाई धूम
Published on

उत्तराखण्ड संगीत जगत में एक से एक सुपरहिट गीत आये दिन रिलीज हो रहे है , जिसमे सुप्रसिद्ध लोकगायकों के साथ साथ नए युवा गायक भी छाए हुए है, और ये जरुरी भी है की यहाँ का युवा वर्ग अपनी पहाड़ी संस्कृति को गीतों के माध्यम से एक नए आयाम पर पहुँचा रहा है। आज हम बात कर रहे है आर्यन फिल्म्स एंटरटेनमेंट की जिससे पिछले दो वर्षो से कई सुपरहिट गीत रिलीज हो चुके है। गीतों की इन्ही श्रंखला में आता है ” नेपाली राँसू ” जो की आर्यन फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले 11 मई को रिलीज किया गया और मात्र 6 दिनों में २ लाख व्यूज लेकर सुपरहिट गीत बन गया। बता दे की गीत को स्वर दिए है युवा गायिका अनिशा रांगड़ और लोकगायक केशर पंवार ने वही गीत के निर्माता है संजीव नेगी। गीत को धमाकेदार म्यूजिक दिया हैं रणजीत सिंह ने , जिसने गीत में चार चाँद लगा दिए, इसके साथ ही देवेंद्र नेगी की कैमरा कोरिओग्राफी भी काफी दमदार नजर आई ।
छल कपट के बाद फिर छाई अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की जोड़ी : बता दे की बिके संगीत के बैनर तले रिलीज हुए गीत छल कपट ने ऐसी धूम मचाई की कुछ ही समय में मिलियन व्यूज ले लिए और सबसे खाश बात तो ये है की वो गीत युवा वर्ग के बिच काफी पसंद किया गया। अनिशा रांगड़ और केशर पंवार जो की मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के निवासी है और इनकी बेमिशाल जोड़ी ने अभी तक एक से एक सुपरहिट गीत विभिन्न चैनलों से दिए हैं। अब इन दोनों कलाकारों ने ” नेपाली राँसू” गीत से फिर से सोशल मीडिया और यूटूब पर वाह वाही लूट ली हैं। गीत एक गढ़वाली लड़की और नेपाली गोरखा लड़के की बातचीत पर आधारित है। जिसमें पहले लड़की लड़के से कहती है नेपाल मत जा और फिर लड़का गढ़वाल की खूबसूरती में ऐसे रम गया कि वो भी कहता है अब नहीं जाना नेपाल। आर्यन फिल्म्स एंटरटेनमेंट की पूरी टीम ने इस गीत के लिए काफी मेहनत की हैं और उन्हें पूरा विश्वास हैं की ये गीत भी उत्तराखण्ड के धमाकेदार डीजे गीतों में टॉप में होगा
Daksh Karki CCRT scholarship: “पिता की विरासत को नई उड़ान: दक्ष कार्की को CCRT स्कॉलरशिप, उत्तराखंड...
Teacher Manju Bhandari Retirement : गांव ने विदा की मां सरस्वती: सेवानिवृत्त हुईं मंजू भंडारी, बच्चों...
Tehri Garhwal Car Accident: दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, दो सगे भाइयों की गई जिंदगी,...
Someshwar news today : मायके से लापता हुई महिला देहरादून से हुई बरामद, घास लेने खेत...
Rohit Upadhyay CBSE Topper : हल्द्वानी के रोहित उपाध्याय ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे 99.2% अंक...
Harshika Rikhari uttarakhand yoga competition ramnagar उत्तराखंड की बेटी ने फिर रचा इतिहास, 8 वर्षीय हर्षिका...