देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभाओं के दम पर पहाड़ की सभ्यता, संस्कृति एवं परम्पराओं को सहेजने का जो सिलसिला शुरू किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इसमें गीत-सगीत के क्षेत्र में पहाड़ी गीतों को अपनी मधुर आवाज देने वाले युवाओं के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों जैसे पहाड़ी कामेडी, चित्रकला आदि में पहाड़ की विरासत को दिखाने वाले कलाकार भी शामिल हैं। बात संगीत के क्षेत्र की करें तो जहां कई युवा पुराने गीतों को नये मेशअप में गाकर पहाड़ी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं तो कुछ युवा ऐसे भी हैं जो नये गीतों को अपनी मधुर आवाज में गुनगुना कर लोगों का मन मोह लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही युवा गायिका के नये गीत से रूबरू करा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं युवा गायिका अनिशा रांगड की। अब तक न जाने कितने ही सुपरहिट गीतों में अपनी मधुर आवाज देकर लोगों का मन मोह चुकी अनिशा का एक और धमाकेदार डीजे गीत ‘बोल बामणी’ रागड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हो गया है।
मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले की रहने वाली अनीशा अब तक न जाने कितने सुपरहिट गीतों में अपनी मधुर आवाज दे चुकी है। जिनमें मुख्य रूप से हाल ही में रिलीज हुए धमाकेदार गीत छल-कपट के अलावा सुपरहिट गीत म्योर भैजी को ब्यों छ दगड्यो भी शामिल है। रागड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज अनीशा के नए धमाकेदार गीत ‘बोल बामणी’ को अनीशा के साथ अपनी मधुर आवाज दी है लोकगायक मोहन बिष्ट ने। पहाड़ी पंडित जी और उनकी पत्नी (बामणी) की खट्टी मीठी लड़ाई पर आधारित इस गीत को संगीतबद्ध किया है शैलेन्द्र शैलू ने और गीत के निर्माता हैं मुकेश रांगड़ा। गायक मोहन बिष्ट तो इस गीत में अपनी मधुर आवाज के साथ ही कमर से जबरदस्त ठुमके लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। रांगड़ा प्रोडक्शन की पूरी टीम को पूरा विश्वाश है कि अनीशा के अब तक रिलीज हुए अन्य सुपरहिट गीतों की तरह यह धमाकेदार डीजे गीत भी सभी को जरूर भायेगा।