केन्या के नैरोबी में आयोजित होने वाली अंडर-20 विश्व एथलेक्टिस चैंपियनशिप के लिए हुआ अंकिता ध्यानी (Ankita Dhyani) का चयन करेंगी देश का प्रतिनिधित्व..
राज्य के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बात खेल के मैदान की ही करें तो भी राज्य की कई होनहार प्रतिभाओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वियों को हार का मुंह देखने को मजबूर किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो केन्या के नैरोबी में आयोजित होने वाली अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पांच हजार एवं पन्द्रह सौ मीटर की दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली अंकिता ध्यानी (Ankita Dhyani) की, जो केन्या में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई.. केन्या जाएगी पौड़ी की अंकिता
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के जहरीखाल ब्लाक के मेरूड़ा गांव की रहने वाली अंकिता ध्यानी केन्या के नैरोबी में आयोजित होने वाली अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पांच हजार एवं पन्द्रह सौ मीटर की दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। बता दें कि बचपन से ही घर से स्कूल और सड़क से घर के बीच पहाड़ी पगडंडियों पर दौड़ का अभ्यास करने वाली अंकिता आज अपनी मेहनत, लगन और कड़े परिश्रम के दम पर आसमान छू रही है। वह इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में आयोजित पंद्रह सौ, तीन हजार व पांच हजार मीटर की दौड़ में कई बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं। बताते चलें कि बीते दिनों ही उन्होंने संगरुर (पंजाब) के वार मेमोरियल स्टेडियम में 19-वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर (अंडर-20) एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण और 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया। इसी शानदार प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन 17 अगस्त से नैरोबी (केन्या) में होने वाली अंडर-20 विश्व एथलेक्टिस चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सभी को पीछे छोड़… पौड़ी की अंकिता ने खेलो इंडिया में दिलाया पहला गोल्ड