Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Another disputed statement of uttarakhand CM Tirath after ripped jeans, 'Ration would have been more if I had produced 20 children'

उत्तराखण्ड

नैनीताल

फटी जीन्स के बाद CM तीरथ का एक और विवादित बयान, ’20 बच्चे पैदा करते तो राशन ज्यादा मिलता’

Uttarakhand: सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा कि जब समय था तो आपने 2 (बच्चे) ही पैदा किए, 20 क्यो नहीं किए???

राज्य (Uttarakhand) के न‌ए मुखिया तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) अपने बयानों से दिन-प्रतिदिन न‌ए विवादों में घिरते जा रहे हैं। अभी उनके फटे जींस को लेकर दिए गए बयान पर विवाद पूरी तरह थमा भी नहीं था कि आज फिर मुख्यमंत्री का एक न‌ए विवादित बयान सामने आ रहा है। यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब वह रविवार को नैनीताल जिले के रामनगर में विश्व वानिकी कार्यक्रम में मंच से अपना वक्तव्य दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि लाकडाउन के दौरान उपजी आपत परिस्थितियों में हर-घर में प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन वितरण के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। यहां तक तो सब ठीक था पर इससे आगे राज्य के न‌ए मुखिया ने कुछ ऐसा कहा कि वह एक बार फिर विवादों में घिर गए। उन्होंने कहा कि जिसने 2 पैदा किए उसको 10 किलो राशन मिला, जिसने 20 पैदा किए उसको क्विंटल मिला, अब इसमें दोष किसका, 2 ही पैदा किए तो इसमें कुसूर किसका?  उन्होंने यहां तक कह दिया कि जब समय था तो आपने 2 (बच्चे) ही पैदा किए. 20 क्यों नहीं पैदा किए?
यह भी पढ़ें- वीडियो: CM तीरथ के फटे जींस वाले बयान पर हरदा बोले आप तक मुंह पका बीमारी तो नहीं पहुंची कोई?

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को नैनीताल जिले के रामनगर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विश्व वानिकी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में राशन वितरण की चर्चा करते हुए कहा कि इस दौरान हर घर में प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया गया। जिसके 2 थे उसको 10 किलो राशन मिला और जिसके 10 थे तो उसको 50 किलो राशन मिला, जिसके परिवार में 20 सदस्य थे तो उसे एक क्विंटल राशन दिया। इससे लोगों को जलन होने लगी कि 2 वालों को 10 किलो और 20 वालों को क्विंटल मिला। उन्होंने आगे कहा कि इसमें जलन कैसी? जब समय था तो आपने 2 ही पैदा किए 20 क्यों नहीं पैदा किए।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2021

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विडियो- फटे घुटने देख चौंक गए CM तीरथ रावत, और आखिर पूछ ही लिया सवाल

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top