Connect with us

UTTARAKHAND GOVT JOBS

उत्तराखण्ड के युवाओ के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर ,न्यूनतम दसवीं पास वालो के लिए भी शानदार मौका



उत्तराखण्ड के युवाओ में सेना में भर्ती होने का जूनून उनके रगो में बचपन से ही दौड़ता है, देश सेवा के लिए उत्तराखण्ड के युवा हमेशा तत्पर रहते है । अगर आप भी सेना में भर्ती होने का जज्बा रखते है और सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड के युवाओ के देश सेवा के जज्बे को देख अन्य राज्यों के सेना भर्ती में भी उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है। हाँ इस बार उत्तराखण्ड के युवाओ को अपने प्रदेश से थोड़ा बाहर निकल कर पसीना जरूर बहाना पड़ेगा क्योकि ये भर्ती रैली बिहार के भुवनेश्वर में 17 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है।




यह भी पढ़ेपहाड़ से ही मूल शिक्षा और उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेटा बना सैन्य अफसर तो परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर
बता दे की प्रादेशिक सेना की पैदल वाहिनी में भर्ती रैली का आयोजन बिहार के भुवनेश्वर में 17 से 22 दिसंबर तक किया जा रहा है। 120 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) बिहार के भुवनेश्वर में भर्ती का आयोजन कर रही है। इसमें सात राज्यों के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। उत्तराखंड के लिए 18 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई है। उत्तराखंड अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों के साथ 18 दिसंबर को शारीरिक मापदंड, मेडिकल परीक्षण एवं जांच के लिए सुबह साढ़े से पहले पहुंचना अनिवार्य है। अगर अगर आपकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं है तो आप के लिए भी बहुत बड़ा अवसर है सेना में भर्ती होने का क्योकि इसमें पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं है। सैनिक सामान्य ड्यूटी के अभ्यर्थी को दसवीं पास कम से कम 45 प्रतिशत एवं 33 प्रतिशत प्रत्येक विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए या उच्च कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। सैनिक लिपिक अभ्यर्थी को इंटर कम से कम 60 प्रतिशत अंक एवं 50 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही साथ अभ्यर्थी में कम्प्यूटर तथा टाइपिंग की भी योग्यता होनी चाहिए। सैनिक वास्तुकार के अभ्यर्थी, सैनिक हाउस कीपर को आठवीं पास होना अनिवार्य है। को छोड़ कर को कम से कम दसवी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ अपने पद से जुड़े कार्य में कौशल होना अनिवार्य है।




यह भी पढ़ेपहाड़ो के सरकारी स्कूल से पढ़कर बेटा बना सेना में अफसर ,गौरवशाली माता पिता ने बेटे के कंधो पर लगाया स्टार
शारीरिक योग्यता : शारीरिक योग्यता के तहत कद 160 सेमी, वजन 50 किग्रा, सीना बगैर फुलाये 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी या उससे अधिक छाती फैलाव होना अनिवार्य है। इस भर्ती रैली में योग्य अभ्यर्थी जिनकी आयु 17 दिसंबर को 18 से 42 वर्ष के बीच में हो अपने मूल शैक्षिक सहित समस्त वांछित दस्तावेज़ों तथा उनकी दो प्रतिलिपि जो कि राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित हो, लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त हाल ही का बने 20 पोस्पोर्ट साईज फ़ोटो के साथ भर्ती तिथि को प्रातः 06:00 बजे भर्ती स्थल पर पहुंचें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को 120वीं इंफैन्टी बटालियन, प्रादेशिक सेना बिहार के कमान अधिकारी से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
कमांडिंग ऑफिसर 120 पैदल वाहिनी बिहार के अनुसार पद: सिपाही (जनरल ड्यूटी)-124, सिपाही वाशरमैन-3, सिपाही हेअर ड्रेसर-3, सिपाही इक्युपमेंट रिपेयर-2, सिपाही शैफ-6, सिपाही हाउस कीपर-3, सिपाही (लिपिक)-2, सिपाही ट्रेलर-1, सिपाही ब्लैक स्मिथ-1 पद के लिए भर्ती हो रही है। 18 से 42 वर्ष उम्र के लोग इस रैली में शामिल हो सकते हैं। अभ्यार्थी को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र,शैक्षिक दस्तावेज, 20 फोटो, पैन कार्ड आदि लाने होंगे।




More in UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!