Bageshwar E-rickshaw : बागेश्वर जिले में किया गया ई-रिक्शा का ट्रायल, अनुमति मिली तो एक माह के अंदर ही बागेश्वर की सड़कों पर दौड़ने लगेंगे ई-रिक्शा..
बागेश्वर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है सब कुछ सही रहा तो मैदानी इलाकों की तरह यहां भी जल्द ई-रिक्शा दौड़ने लगेंगे। बीते शनिवार को पालिकाध्यक्ष खेतवाल, परिवहन और पालिका के अधिकारियों की मौजूदगी में बागेश्वर की सड़कों में ई रिक्शा (Bageshwar E-rickshaw ) का ट्रायल किया गया। अधिकारियों का कहना है कि यदि ट्रायल सफल रहा तो एक माह के भीतर ही नगर की सड़कों पर ई-रिक्शा चलने लगेंगे। इससे न सिर्फ नगर वासियों की मुश्किलें आसान होंगी बल्कि उनकी जेब का बोझ भी हल्का होगा क्योंकि उन्हें कम दूरी में सामान वगैरह ले जाने के लिए टैक्सियों की बुकिंग नहीं करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें- पुलिस थाने के भोजनालयों को सार्वजनिक भोजनालय बनाने वाला बागेश्वर पहला जिला बना
ट्रायल की सीडी भेजी गई संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी, अनुमति मिलने के बाद नगर पालिका खुद खरीदेगी चार ई-रिक्शा:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल की पहल पर बागेश्वर नगर में ई रिक्शा चलाने की कवायद काफी समय से चल रही है। इसी क्रम में बीते शनिवार को बागेश्वर की सड़कों पर ई-रिक्शा का ट्रायल किया गया। बताते चलें कि इससे पहले करीब छः महीने पहले प्रशासन, लोनिवि और परिवहन विभाग की टीम ने यहां सर्वे भी किया था। जिसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष से ई रिक्शा का ट्रायल लेकर ट्रायल की सीडी संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी को भेजने को कहा था। शनिवार को ई-रिक्शा के ट्रायल के दौरान जहां क्षेत्रवासी काफी खुश नजर आए वहीं नगर पालिका अध्यक्ष के वर्षों के सपने में भी नई जान आई। ट्रायल के बाद पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि ट्रायल की सीडी संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी भेज दी गई है। वहां से अनुमति मिलने के बाद नगर में ई रिक्शा का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए पालिका खुद चार ई-रिक्शा खरीदेगी।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर जिले की कुमकुम ने पीसीएस लोअर में किया उत्तराखंड टॉप, अगला लक्ष्य है आइएएस बनना