Bageshwar Marriage Case: महिला संगीत में खूब थिरकी थी दुल्हन उसके बाद शादी के दिन ही प्रेमी संग हो गई थी फरार अब अल्मोड़ा में प्रेमी संग विवाह के बंधन में बंधी…
बीते दिनों राज्य के बागेश्वर जिले में शादी से ऐन वक्त पहले प्रेमी के साथ रफूचक्कर होने वाली दुल्हन, मंगलवार को अपने प्रियतम के साथ विवाह के बंधन में बंध गईं हैं। बताया गया है कि फिल्मी स्टाइल में शादी से चंद घंटे पूर्व प्रेमी के साथ फरार होने वाली इस किशोरी ने मंगलवार को अपने प्रेमी के साथ अल्मोड़ा के एक मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के सात फेरे लिए। जिसके बाद दोनों नव वर-वधू बागेश्वर स्थित डोबा गांव लौट आए हैं। शादी के बाद जहां दोनों प्रेमी-प्रेमिका काफी खुश हैं वहीं उनकी यह शादी समूचे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। बताया गया है कि दोनों एक दूसरे के साथ पिछले छः वर्षों से प्रेम प्रसंग में थे परंतु घर वालों के सहमति ना मिलने के कारण दोनों को भागकर शादी करनी पड़ी।(Bageshwar Marriage Case)
गौरतलब है कि बागेश्वर जिले के सातगांव में बीते 16 अप्रैल को उस समय हड़कंप मच गया था जब महिला संगीत में ठुमके लगाने के बाद एकाएक दुल्हन डोबा गांव निवासी अपने प्रेमी बलवंत सिंह टगड़िया के साथ फरार हो गई थी। बता दें कि रविवार को बारात आने से चंद घंटे पूर्व दुल्हन के फरार हो जाने से जहां परिजन सकते में आ गए थे वहीं घर की इज्जत बचाने के चक्कर में उन्होंने दुल्हन की नाबालिग बहन की शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने जैसे तैसे परिजनों को समझाकर नाबालिग की शादी रूकवाई थी। उधर दूसरी ओर शादी से ऐन वक्त पहले फरार हुई दुल्हन ने मंगलवार को बागेश्वर जिले के डोबा गांव निवासी अपने प्रेमी बलवंत सिंह टंगड़िया के साथ हिंदू रीति-रिवाज में सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर में शादी कर ली है। बताया गया है कि इस विवाह समारोह को जहां आचार्य हरीश चंद्र लोहनी ने संपन्न कराया वहीं दया देवी और ध्यान सिंह ने कन्यादान की रस्म अदायगी कर वर-वधू को अपने आर्शीवाद से अनुग्रहित किया। यह भी पढ़ें– उत्तराखंड : शादी में दूल्हे की पहुंची दूसरी पत्नी जमकर चप्पलों से की कुटाई, देखें वीडियो