तैयार हो गया है बजरंगी भाईजान का गढ़वाली संस्करण बजरंगी भैजी
अब आपको गुदगुदाने आ रहे है बजरंगी भैजी जी हाँ सलमान खान की लोकप्रिय फिल्म बजरंगी भाई जान का गढ़वाली संस्करण बजरंगी भैजी तैयार हो गया है। हास्य फिल्म बजरंगी भैजी गढ़वाली लोगों के परोपकारी सीधे-सादे और स्वभाव को दर्शाएगी। पाइन फिल्मस के बैनर तले बनी हास्य फिल्म बजरंगी भैजी भोले- भाले गढ़वाली लोगों के सीधे-सादे और परोपकारी स्वभाव को दर्शाएगी। जिस प्रकार बजरंगी भाई जान में पवन कुमार चतुर्वेदी का किरदार (सलमान खान) ने निभाया , जिसे एक दिन एक छोटी बच्ची (हर्षाली मल्होत्रा) मिलती है। वह उसे उसके परिवार के पास पहुंचाने की कोशिश करता है। लेकिन उसे पता लगता है कि वह पाकिस्तान में रहती है। वह उसे लेकर उसके परिवार के पास पहुँचाने निकल पड़ता है। ठीक उसी प्रकार बजरंगी भैजी का किरदार सूरज पटवाल निभा रहे हैं। जैसे में परिवार से बिछड़ गई नेपाली बच्ची और बजरंगी भैजी को उसके घर सही-सलामत पहुंचाने की कहानी दिखाई गई है।
यह भी पढ़े-कुमाऊं रेजिमेंट भी करता है नमन : कुमाऊं रेजिमेंट और माँ हाट कालिका की विजय गाथा
फिल्म के निर्माता रचित पोखरियाल हैं। कहानी व निर्देशन रवि ममगाईं, कैमरा और एडिटिंग नागेंद्र प्रसाद ने किया है। फिल्म के विमोचन के अवसर पर उत्तराखंड के जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, गायक गजेंद्र राणा, गायिका मीना राणा, संगीता ढौंढियाल, एसपी ममगाईं, मणि भारती, सुनील मैखुरी, सते सिंह पटवाल आदि शामिल रहे। प्रेस क्लब में फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। 20 मिनट की अवधि की इस फिल्म में बाल कलाकार आयुष ममगाईं ने नंदू का किरदार निभाया है। वही नेपाली बच्ची के रूप में प्रज्ज्वल ममगाईं ने अभिनय किया है।
Content Declaimer
16 Comments