Connect with us

सिनेमा जगत

बत्ती गुल मीटर चालू विवादों में उत्तराखण्डीयो को लगाया चूना बल

 



उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों के बीच सूट हुई बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। ऋषिकेश के एक लोकल लाइन प्रोड्यूसर ने तय धनराशि का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने मेन लाइन प्रोड्यूसर से जान का खतरा भी शिकायत में बताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 



यह भी पढ़े-संजय दत्त नशे के खिलाफ उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे ,सरकार के साथ मिलकर करेंगे काम

दरसल गंगानगर निवासी अंकित ने तहरीर में बताया कि उन्हें फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के लिए लोकल लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर हायर किया गया था। उनका काम स्थानीय इलाकों की फोटोग्राफ्स भेजना और लोकल युवाओं की उपलब्धता आदि को पूरा करना था। यदि धोखाधड़ी और धमकी से संबंधित आरोपों की पुष्टि होती है, तो उक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।




 फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर अंकित ने मेन लाइन प्रोडयूसर से तय रकम दिए जाने की मांग की, लेकिन वह लगातार आनाकानी करते रहे। धमकी दिए जाने पर अंकित घबरा गए। उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। बताया कि मेन लाइन प्रोड्यूसर पर उनका तकरीबन ढाई लाख रुपए बकाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Content Disclaimer

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in सिनेमा जगत

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!