उत्तराखण्ड: छोटे पर्दे के बाद अब वेबसीरीज अवरूद्ध में छाई करिश्मा, निभाई है लीड रोल की भूमिका
By
Karishma Rawat: करिश्मा ने हारर वेबसीरीज अवरूद्ध में निभाया है शनाया का किरदार, पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित है यह वेबसीरीज…
राज्य की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की बेटियों ने सफलता के ऊंचे-ऊचे मुकाम हासिल कर राज्य का मान ना बढ़ाया हों। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर गीत-संगीत की दुनिया तक, नृत्य के रंगमंच से लेकर छोटे पर्दे के सीरीयलों के साथ ही सिनेमा जगत तक आज चहुंओर राज्य की बेटियों की काबिलियत का डंका बज रहा है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई हारर वेबसीरीज ‘अवरुद्ध’ में मुख्य किरदार शनाया की भूमिका में नजर आ रही हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंद्रबदनी निवासी करिश्मा रावत की, जो अवरूद्ध वेबसीरीज में मुख्य किरदार का शानदार अभिनय कर आजकल चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। करिश्मा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Karishma Rawat)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अब छोटे पर्दे पर दिखेंगी सोरघाटी की अंजलि, सोनी टीवी पर प्रसारित होगा सीरियल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंद्रबदनी निवासी करिश्मा रावत ने हाल ही में रिलीज हुई हारर वेबसीरीज अवरूद्ध में लीड रोल की भूमिका अदा की है। बता दें कि वर्तमान में करिश्मा का परिवार देहरादून के जोगीवाला में रहता है। उनके पिता किशोर सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज, हिंडोलाखाल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं जबकि मां सरोज देवी एक कुशल गृहणी हैं। बताते चलें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा हिंडोलाखाल से प्राप्त करने वाली करिश्मा ने एमकेपी पीजी कालेज देहरादून से स्नातक की डिग्री हासिल की है। तदोपरांत उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर 2014 में मिस उत्तराखंड में मिस ब्यूटीफुल आइज टाइटल का खिताब जीतने के साथ ही 2015 में मिस दून का खिताब हासिल किया। वर्ष 2016 में मुंबई जाकर अनेकों विज्ञापन में काम करने वाली करिश्मा इससे पूर्व धारावाहिक पोरस में भी किरदार निभा चुकी है। अब हारर वेबसीरीज अवरूद्ध में लीड रोल में नजर आने वाली करिश्मा का कहना है कि यह वेबसीरीज पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित है।
(Karishma Rawat)