बत्ती गुल मीटर चालू विवादों में उत्तराखण्डीयो को लगाया चूना बल
उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों के बीच सूट हुई बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। ऋषिकेश के एक लोकल लाइन प्रोड्यूसर ने तय धनराशि का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने मेन लाइन प्रोड्यूसर से जान का खतरा भी शिकायत में बताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े-संजय दत्त नशे के खिलाफ उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे ,सरकार के साथ मिलकर करेंगे काम
फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर अंकित ने मेन लाइन प्रोडयूसर से तय रकम दिए जाने की मांग की, लेकिन वह लगातार आनाकानी करते रहे। धमकी दिए जाने पर अंकित घबरा गए। उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। बताया कि मेन लाइन प्रोड्यूसर पर उनका तकरीबन ढाई लाख रुपए बकाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
