पहाड़ के सरकारी स्कूलों की सच्चाई बयां करता एक मिनी सीरीज हुआ रिलीज आप भी जरूर देखें…
By
Primary Mini Series: स्कूल की हकीकत बयां करने के साथ सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने का भी बताया गया है उपाय, कलाकारों की शानदार अदाकारी से अंत तक जुड़े रहेंगे आप…
Primary Mini Series
वैसे तो फिल्मी सितारे उत्तराखंड की हसीन वादियों में अपनी फिल्म/ वेब सीरीज की शूटिंग को पहुंचते रहते हैं, परंतु आज हम आपको एक ऐसी मिनी सीरीज से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसमें निर्माता निर्देशक से लेकर छोटे बड़े कलाकारों की भूमिका पहाड़ से जुड़े लोगों ने ही निभाई है। यह न केवल यह प्रदर्शित करता है कि पहाड़ में रहकर भी अच्छा फिल्मांकन के साथ फिल्में वेब सीरीज बनाई जा सकती है। सबसे खास बात तो यह है कि Raikuni’s Here यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुई यह मिनी सीरीज प्राइमरी, जहां पंचायत वेब सीरीज जैसी बड़े पर्दे पर प्रदर्शित कहानी पर आधारित है वहीं यह राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों की शिक्षा को भी प्रदर्शित करता है। इतना ही नहीं इसमें यह भी दिखाने का प्रयास किया गया है कि किस तरह से सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ ही विद्यालय के प्रति स्थानीय लोगों का भरोसा जीता जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Neeraj Dabral Tarak Mehta: उत्तराखंड के नीरज डबराल नजर आएंगे अब तारक मेहता के उल्टा चश्मा में
Raikuni’s Here Mini Series
बता दें कि Raikuni’s Here यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुई यह मिनी सीरीज प्राइमरी की कहानी पंकज रैकुनी ने लिखी है और उन्हीं ने ही इसका निर्देशन और एडिटिंग भी की है। सम्राट एवं जयंत, मेस्ट्रो म्यूजिक हल्द्वानी ने इसका संगीत तैयार किया है। ड्रान शाट अमित कुमार सिंह ने लिए है। इसके साथ ही मदन मेहरा, खुशाल साह, खूशबू चौधरी, अंकिता परिहार और पंकज रैकुनी ने मुख्य कलाकारों की भूमिका अदा की है। बात अगर इस मिनी सीरीज की कहानी की करें तो शुरुआत में यह पहाड़ के प्राइमरी स्कूलों की दुर्दशा को दर्शाती है कि किस तरह प्रधानाचार्य के स्कूल पहुंचने के बाद चपरासी स्कूल खोलता है। बच्चों को पढ़ाने की बजाय अध्यापक गप्प मारने में रूचि लेते हैं और अपने बच्चों के भविष्य के लिए दो अभिभावक स्कूल से अपने बच्चों का नाम कटाकर उन्हें इंग्लिश स्कूल में डाल देते हैं। इसी दौरान इस स्कूल में दो नए युवा अध्यापकों की तैनाती होती है, जो स्कूल की दशा बदलने के साथ ही बच्चों को नवोदय विद्यालय के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराते हैं। जिसके लिए वह बच्चों को अपना एक्स्ट्रा टाइम देने से भी पीछे नहीं हटते। खासतौर पर फिल्म के किरदार शुभम सर का बच्चों के प्रति समर्पण और उनका सकारात्मक नजरिया इस मिनी सीरीज को और भी अधिक आकर्षक एवं प्रेरणादायक बना देता है।