उत्तराखण्ड की बर्फीली वादियों के बीच फिल्माया, बेहद खूबसूरत मैशअप पहाड़ी गीत हुआ रिलीज
Published on
उत्तराखण्ड लोकसंगीत और यहाँ की लोक संस्कृति अपने आप में तो विशेष है ही साथ ही देश विदेशो तक इसके प्रचार प्रसार में उन युवाओ को भी श्रेय जाता है जो अपने मैशअप गीतों के माध्यम से इसको बढ़ावा दे रहे है। आज की युवा पीढ़ी में मैशअप गीतों का एक अपना अलग ही क्रेज़ है और ये सिर्फ उत्तराखण्ड में ही नहीं बल्कि पड़ोसी पर्वतीय राज्य हिमांचल में भी काफी तेजी से बढ़ रह है। उत्तराखण्ड संगीत जगत में एक ऐसी ही युवा जोड़ी ने कदम रखा है जिनकी आवाज में वाकई जादू है , जी हां हम बात कर रहे है चमोली निवासी मनीष नेगी और पौड़ी निवासी रिया शर्मा की जिनका मंगलवार को ही एक खूबसूरत गढ़वाली मैशअप गीत रिलीज हुआ है। सबसे खाश बात तो ये है की उत्तराखंड के उभरते प्रोडक्शन हाउस नेक्स्ट लेवल म्यूजिक लैब द्वारा इस गीत को तैयार किया गया है, जिसमे अर्पित शिखर ने एक बेहतरीन म्यूजिक कम्पोजीशन दिया है। गीत को सबसे खाश बनाया है मनीष नेगी और रिया शर्मा के अभिनय ने , जिसने गीत में चार चाँद लगा दिए। बता दे की गीत को रुद्रप्रयाग जिले के चोपता की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है।
देवभूमि दर्शन से खास बात चित : देवभूमि दर्शन से खाश बातचीत में मनीष नेगी बताते है की उन्हें बचपन से ही गाने का बहुत शौक था लेकिन गाँव में म्यूजिक सीखने का कोई उचित साधन नहीं था। जिसकी वजह से उन्हें गाँव से बाहर आना पड़ा और फिर 2015 में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से संगीत में बीए किया। इसके पश्चात देहरादून के दुर्गा संगीत विद्यालय से संगीत प्रभाकर की डिग्री ली , बताते चले की मनीष का शास्त्रीय संगीत से बीए के बाद अब संगीत में ही एमए भी होने वाला है। मनीष ने इस से पहले भी 2 मैशअप गीत गाए जिनको लोगो द्वारा काफी प्यार मिला। मनीष ये भी कहते है की मैशअप गीतों को सिर्फ उत्तराखण्ड संगीत जगत में कदम रखने के लिए ही चुना है इसके बाद वो अपने खुद के गीतों को सभी के सामने लाएंगे। अगर बात करे रिया शर्मा की तो वो बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद शास्त्रीय संगीत में सीनियर डिप्लोमा कर रही हैं।
Haldwani Car accident News: सड़क पर अचानक से आई बिल्ली बनी माँ बेटे का काल, दोनों...
Delhi Dehradun Expressway opening : दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे को इसी माह खोलने की तैयारी तेज,...
Rishikesh Rafting base station : ऋषिकेश में 100 करोड़ की लागत से बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन,...
Rishikesh Karnaprayag Railway tunnel update: ऋषिकेश- कर्णप्रयाग परियोजना में एक और उपलब्धि हुई हासिल, मलेथा से...
UkPSC Lower PCS recruitment : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लोअर पीसीएस भर्ती के 113 पदों...
Nipun Kharayat didihat Pithoragarh : पिथौरागढ़ के निपुण खड़ायत IMA से पास आउट होकर भारतीय सेना...