उत्तराखण्ड शासन ने ताश के पत्तों की तरह फेंटा अफसरशाही को, 4 जिलाधिकारियों के तबादले, 30 आईएएस अफसर भी इधर-उधर..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां बीती रात उत्तराखण्ड शासन ने बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी का तबादला कर दिया है। शासन द्वारा शनिवार देर रात जारी की गई तबादला सूची में चार जिलाधिकारियों समेत 34 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है। विदित हो कि प्रदेश के मुखिया का कार्यभार संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आईएएस अफसरों को ताश की पत्तों की तरह फेंटा जा रहा है। बीते रात जारी तबादला सूची में जहां स्मार्ट सिटी के सीईओ और देहरादून के पूर्व जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं उनसे स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी लेकर आर राजेश कुमार को दे दिया गया है। यही नहीं, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इतना ही नहीं हरिद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चमोली जिले में जिलाधिकारियों को भी बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड शासन ने किए 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदलें
उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार अल्मोड़ा जिले के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी जहां आईएएस अफसर वंदना सिंह को दी गई है वहीं वर्तमान में अल्मोड़ा के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस नितिन एस भदौरिया को पेयजल एवं मिशन निदेशक तथा जल जीवन मिशन (ग्रामीण) का अपर सचिव बनाया गया है। इतना ही नहीं पिथौरागढ़ जिले की जिम्मेदारी अब आशीष चौहान को दी गई है जबकि वर्तमान जिलाधिकारी आनंद स्वरूप को ग्राम्य विकास का अपर सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही चमोली की वर्तमान जिलाधिकारी स्वाती भदौरिया को जी.एम.वी.एन. का प्रबंध निदेशक एवं नागरिक उड्डयन एवं संस्कृति मंत्रालय का अपर सचिव बनाते हुए हिमांशु खुराना को चमोली जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त सी रविशंकर को हरिद्वार के जिलाधिकारी के पद से मुक्त करते हुए वित्त और चिकित्सा का अपर सचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी अब विनय शंकर पाण्डेय को दी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड शासन में भारी फेरबदल, राजेश कुमार संभालेंगे देहरादून के नए DM की जिम्मेदारी