बीके संगीत के बैनर तले अब तक न जाने कितने ऐसे सुपरहिट गाने (pahadi song) रिलीज हो चुके हैं जिनको उत्तराखंड के लोगों द्वारा खूब सराहा गया। अभी हाल की ही बात करें तो जहां पिछले महीने ही रिलीज गीत छल-कपट ने मिलीयन हिट्स लेकर धूम मचा दी है तो वहीं बीके संगीत एक बार फिर एक ऐसा ही धमाकेदार गीत हरण्या जादू गीत लेकर आया है, जिसमें अपनी मधुर आवाज दी है सुप्रसिद्ध लोकगायक केशर पवार और जय प्रकाश की सुंदर जोड़ी ने। दोनों ही गायक मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के हैं। सबसे खास बात यह है कि जय प्रकाश तो अभी देहरादून से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई ही कर रहे है, और यह सुन्दर गीत उन्ही के मस्तिष्क की उपज है जो उनके मस्तिष्क में तब आया जब वह कक्षा 11 में पढ़ाई करते थे। दोनों युवा गायको का बेहतरीन तालमेल गीत में देखने को मिला है।
कुछ ऐसी है गीत की कहानी- देवभूमि दर्शन से बातचीत में लोकगायक केशर पवार ने गीत (pahadi song) की पटकथा बताते हुए कहा की हरण्या जादू गीत दादा और पोते के सुंदर रिश्ते पर आधारित है जिसमें पोते के सुन्दर सपने पर दादा और पोते की बातचीत को चित्रित किया गया है। इस गीत में एक गढवाली पोता अपने सपनों में कुमाऊं की सुन्दरता को देखता है, और उसके बारे में अपने दादा को बताकर उनसे कुमाऊं जाने की जिद करता है। दादा और पोते का प्यार तो वैसे भी सर्वविदित है। इसी कारण उसके दादा उसे खुद से दूर नहीं भेजना चाहते, और उसे कुमाऊं में भेजने से मना कर देते हैं। इसी कहानी को गीत के माध्यम से अपने शब्दों में पिरोया है लोकगायक केसर पवार और जय प्रकाश की सुन्दर जोड़ी ने। इस सुंदर गीत को संगीत दिया है शैलेन्द्र (शालू) और हरिओम सरन ने। वही गीत के गीत के प्रोड्यूसर हैं मनीष चौहान ।